facebookmetapixel
सेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न25% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये दिग्गज AMC Stock, एंटिक की सलाह- BUY करें; दमदार है आउटलुकUP: अयोध्या की पहचान को नई उड़ान, 2025 में पहुंच सकते हैं 50 करोड़ श्रद्धालुHousing sale: अब टियर 2 शहरों में भी बढ़ने लगी महंगे मकानों की मांग, तीसरी तिमाही में मूल्य में बिक्री बढ़ी, संख्या में घटीऑनलाइन गेमिंग में मनी लॉन्ड्रिंग! WinZO के संस्थापक ED की गिरफ्त में, ₹505 करोड़ फ्रीजनवंबर में दोपहिया से लेकर कारों तक हर सेगमेंट में जोरदार उछाल, बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैंHong Kong Fire: हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग; 44 की मौत, 279 लापतासोने में ₹431 की गिरावट, चांदी भी फिसली; जानें MCX पर आज का भावसर्दी से खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान, दो अंकों की वृद्धि की उम्मीदEternal ने ब्लिंकइट में लगाया 600 करोड़, क्विक कॉमर्स विस्तार को मिली रफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग में मनी लॉन्ड्रिंग! WinZO के संस्थापक ED की गिरफ्त में, ₹505 करोड़ फ्रीज

ED का आरोप है कि WinZO ने 22 अगस्त 2025 को पूरे देश में रियल-मनी गेमिंग (RMG) पर लगे प्रतिबंध के बावजूद अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म को चलाया।

Last Updated- November 27, 2025 | 12:09 PM IST
Enforcement Directorate
Representative Image

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनी WinZO के संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पावन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को बेंगलुरु में ED के जोनल ऑफिस में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया।

बाद में इन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जिसने ED को एक दिन की कस्टडी दी। आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ED का आरोप है कि WinZO ने 22 अगस्त 2025 को पूरे देश में रियल-मनी गेमिंग (RMG) पर लगे प्रतिबंध के बावजूद अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म को चलाया। एजेंसी ने पहले कहा था कि लगभग ₹43 करोड़ खिलाड़ियों की बकाया राशि लौटाने के बजाय रोक रखी गई थी।

जांच टीम का कहना है कि खिलाड़ियों को वास्तविक प्रतिद्वंद्वी के बजाय सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम द्वारा नियंत्रित खेल में हिस्सा लेने के लिए कहा गया, जिसकी जानकारी उपयोगकर्ताओं को नहीं दी गई। ED का कहना है कि कंपनी ने खिलाड़ियों के नुकसान से अवैध लाभ कमाए।

ED ने यह भी आरोप लगाया कि WinZO ने वही RMG प्लेटफॉर्म विदेशों जैसे ब्राज़ील, अमेरिका और जर्मनी में भी चलाया, जबकि बैकएंड ऑपरेशन पूरी तरह भारत से किया गया।

₹505 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

पिछले हफ्ते WinZO और Gamezkraft में छापेमारी के दौरान ED ने वित्तीय अनियमितताएं पाई। इसके तहत ₹505 करोड़ के बांड, म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉज़िट फ्रीज कर दिए गए।

जांचकर्ताओं का कहना है कि लगभग $55 मिलियन (करीब ₹490 करोड़) WinZO से जुड़े यूएस आधारित शेल कंपनी में रखे गए थे, जबकि संचालन और बैंकिंग भारत से नियंत्रित थे। कुछ राशि को सिंगापुर में विदेशी निवेश का बहाना बनाकर भेजा गया।

WinZO का जवाब

WinZO के प्रवक्ता ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कंपनी निष्पक्षता, पारदर्शिता और यूजर सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा कि वह सभी लागू कानूनों का पालन करती है और जांच में सहयोग करेगी।

जांच अब Gamezkraft तक भी फैली हुई है और एजेंसी द्वारा इसी तरह के आरोप लगाए गए हैं।

First Published - November 27, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट