IndiGo एयरलाइन चलाने वाली कंपनी Interglobe एविएशन ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया कि पिछले साल की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में उसका मुनाफा 11.7% कम हुआ है। हालांकि हवाई यात्रा की मांग अच्छी रही, लेकिन बढ़ते खर्चों ने मुनाफे को प्रभावित किया।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अप्रैल से जून के बीच 2,727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 3,087 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। एक एविएशन कंसल्टेंसी ने पिछले महीने बताया था कि इस साल भारतीय एयरलाइनों का खर्च करीब 3.8% बढ़ सकता है।
इंडिगो का कुल खर्च इस साल की पहली तिमाही में लगभग 24% बढ़कर 17,449 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें से करीब 37% पैसा सिर्फ विमान का ईंधन खरीदने में खर्च हुआ। इसके अलावा, विमान किराए पर लेने का खर्च तो तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है।
कंपनी को विदेशी मुद्रा का भी नुकसान हुआ है। इस तिमाही में उसे 575 मिलियन रुपये का नुकसान हुआ, जबकि पिछले साल इसी समय उसे 116 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इंडिगो का रेवेन्यू 17.3% बढ़कर 19,571 करोड़ रुपये हो गया है। इंडिगो के यात्रियों में 11.1% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को उम्मीद थी कि यह बढ़ोतरी 10 से 12% के बीच होगी। कंपनी ने बताया है कि अगले तीन महीनों में भी यात्री बढ़ेंगे, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं जितनी इस बार हुई है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)