facebookmetapixel
सरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस

PSU Survey 2021-22: ONGC, Indian Oil ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया

Last Updated- January 03, 2023 | 7:42 PM IST
ONGC to invest two billion dollars for oil, gas production

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का शुद्ध परिचालन लाभ वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 50.87 प्रतिशत बढ़कर 2.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और सेल (SAIL) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण 2021-22 में केंद्रीय पीएसयू के प्रदर्शन के आकलन से यह जानकारी सामने आई है। वित्त वर्ष 2020-21 में इन सार्वजनिक उपक्रमों का शुद्ध परिचालन लाभ 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा था।

सर्वेक्षण से यह भी पता चलता है कि पिछले वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का शुद्ध घाटा कम होकर 15,000 करोड़ रुपये पर आ गया जो वर्ष 2020-21 में 23,000 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह केंद्रीय उपक्रमों के शुद्ध घाटे में 37.82 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।

ज्यादा घाटे में रहने वाली कंपनियों में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड शामिल हैं।

वहीं ओएनजीसी, इंडियन ऑयल लिमिटेड (आईओसी), पावरग्रिड, एनटीपीसी और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) वित्त वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक लाभ कमाने वाले केंद्रीय उपक्रमों में शामिल रहे। सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में केंद्रीय उपक्रमों का कुल सकल परिचालन राजस्व 31.95 लाख करोड़ रुपये रहा जो उसके एक साल पहले 24.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह परिचालन राजस्व में 32.65 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इन उपक्रमों ने वर्ष 2021-22 में लाभांश के तौर पर कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये दिए, जो उसके एक साल पहले के 73,000 करोड़ रुपये की तुलना में 57.58 प्रतिशत अधिक है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्रीय उपक्रमों के राजस्व में आए उछाल के पीछे पेट्रोलियम रिफाइनरी एवं विपणन, कच्चा तेल और परिवहन एवं लॉजिस्टिक क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन का योगदान रहा है।

लाभ में चलने वालीं सार्वजनिक कंपनियों का शुद्ध लाभ 39.85 प्रतिशत बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि वर्ष 2020-21 में यह 1.89 लाख करोड़ रुपये था। इस दौरान सभी उपक्रमों की तरफ से केंद्र सरकार को किया गया कुल अंशदान मामूली रूप से बढ़कर 5.07 लाख करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 4.97 लाख करोड़ रुपये था। वहीं केंद्र सरकार को सर्वाधिक अंशदान देने के मामले में आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड शीर्ष पांच उपक्रमों में शामिल रहीं।

First Published - January 3, 2023 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट