facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

PSU कंपनी ने किया 6100 करोड़ रुपये की रिफाइनरी का ऐलान, शेयरों पर रखें नजर

सोलर प्रोजेक्ट में भी बीपीसीएल की बड़ी जीत

Last Updated- December 24, 2024 | 7:03 PM IST
BPCL Q2 results: Recovering from losses, the government oil marketing company earned a net profit of Rs 8,243 crore.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने मंगलवार को दो अहम घोषणाएं की। पहली घोषणा आंध्र प्रदेश में एक नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की तैयारी शुरू करने की है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6,100 करोड़ रुपये है। दूसरी घोषणा एनटीपीसी की 1,200 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की नीलामी में 150 मेगावाट का ठेका जीतने की है।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट पर बनने वाली इस रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए बीपीसीएल ने प्री-प्रोजेक्ट गतिविधियां शुरू करने का फैसला किया है। इस चरण में शुरुआती अध्ययन, जमीन की पहचान और खरीद, प्रोजेक्ट की विस्तृत योजना, पर्यावरणीय प्रभाव आकलन और इंजीनियरिंग डिज़ाइन जैसे काम शामिल होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक रहेगी।

सोलर प्रोजेक्ट की नीलामी में बीपीसीएल ने एनटीपीसी की 1,200 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट में 150 मेगावाट क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाई। इस प्रोजेक्ट की लागत 756.45 करोड़ रुपये होगी, जिसे दो साल में पूरा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हर साल 400 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा और करीब 100 करोड़ रुपये की वार्षिक आय देगा। बीपीसीएल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों में योगदान देता है।

बीपीसीएल को इस वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72% घटकर 2,297 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8,243 करोड़ रुपये था। यह गिरावट रिफाइनिंग मार्जिन में कमी और अन्य लागत बढ़ने के कारण हुई।

बीपीसीएल के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 291.70 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.9% अधिक है।

First Published - December 24, 2024 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट