facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

इस PSU कंपनी का मुनाफा 9% बढ़ा, ₹3.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा; जानिए रिकॉर्ड डेट

कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से बढ़ी हुई आय के कारण हुई है।

Last Updated- November 08, 2024 | 8:08 PM IST
Q2 Results Today

शुक्रवार को सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने सितंबर तिमाही के लिए 9% की बढ़त के साथ ₹7,214.90 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से बढ़ी हुई आय के कारण हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹6,628.17 करोड़ था। इस दौरान कुल आय बढ़कर ₹25,754.73 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹22,387.32 करोड़ थी।

अप्रैल-सितंबर FY25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹14,397 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹12,610 करोड़ था।

कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट वर्थ (जिसमें गैर-नियंत्रक हिस्सेदारी भी शामिल है) 17% बढ़कर ₹1,45,158 करोड़ हो गई है, जो 30 सितंबर 2023 को ₹1,23,703 करोड़ थी।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की कंसोलिडेटेड लोन एसेट बुक में 13% की बढ़त दर्ज की गई है, जो 30 सितंबर 2023 को ₹9,23,724 करोड़ थी और इस साल सितंबर के अंत में ₹10,39,472 करोड़ हो गई।

PFC के अनुसार, अपनी मजबूत समाधान रणनीति के कारण कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट NPA (बैड लोन) H1 FY25 में घटकर 0.80% पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि (H1 FY24) में 0.98% था।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने H1 FY25 में अपने सकल NPA (खराब लोन) में 78 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की है, जो H1 FY24 के 3.40% से घटकर 2.62% हो गया है।

डायरेक्टर (फाइनेंस) संदीप कुमार ने बताया कि कंपनी ने अपने नेट NPA को 1% से नीचे 0.72% तक लाने में सफलता पाई है।

कंपनी की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि PFC ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें ₹46,663 करोड़ का डिस्बर्समेंट किया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष FY25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड ₹3.50 प्रति शेयर घोषित किया है।

इसके अलावा, PFC की सहायक कंपनी PFC इंफ्रा फाइनेंस IFSC लिमिटेड, जो IFSC GIFT सिटी, गुजरात में स्थित है, ने अक्टूबर 2024 में विदेशी मुद्रा में ऋण संचालन शुरू किया। यह कंपनी IFSC में पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर लोन देने वाली पहली कंपनी बन गई है।

दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 25 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई है, ताकि पात्र शेयरधारकों की पहचान की जा सके।

First Published - November 8, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट