facebookmetapixel
ITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेट

इस PSU कंपनी का मुनाफा 9% बढ़ा, ₹3.50 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा; जानिए रिकॉर्ड डेट

कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से बढ़ी हुई आय के कारण हुई है।

Last Updated- November 08, 2024 | 8:08 PM IST
Q2 Results: From Waaree Energies to Godavari Refineries, these 18 companies will release September quarter results this week; keep an eye on stocks Waaree Energies से लेकर Godavari Refineries तक, इस हफ्ते ये 18 कंपनियां जारी करेंगी सितंबर तिमाही के नतीजें; स्टॉक्स पर रखें नजर

शुक्रवार को सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने सितंबर तिमाही के लिए 9% की बढ़त के साथ ₹7,214.90 करोड़ का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से बढ़ी हुई आय के कारण हुई है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹6,628.17 करोड़ था। इस दौरान कुल आय बढ़कर ₹25,754.73 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹22,387.32 करोड़ थी।

अप्रैल-सितंबर FY25 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹14,397 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹12,610 करोड़ था।

कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट वर्थ (जिसमें गैर-नियंत्रक हिस्सेदारी भी शामिल है) 17% बढ़कर ₹1,45,158 करोड़ हो गई है, जो 30 सितंबर 2023 को ₹1,23,703 करोड़ थी।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की कंसोलिडेटेड लोन एसेट बुक में 13% की बढ़त दर्ज की गई है, जो 30 सितंबर 2023 को ₹9,23,724 करोड़ थी और इस साल सितंबर के अंत में ₹10,39,472 करोड़ हो गई।

PFC के अनुसार, अपनी मजबूत समाधान रणनीति के कारण कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट NPA (बैड लोन) H1 FY25 में घटकर 0.80% पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि (H1 FY24) में 0.98% था।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने H1 FY25 में अपने सकल NPA (खराब लोन) में 78 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की है, जो H1 FY24 के 3.40% से घटकर 2.62% हो गया है।

डायरेक्टर (फाइनेंस) संदीप कुमार ने बताया कि कंपनी ने अपने नेट NPA को 1% से नीचे 0.72% तक लाने में सफलता पाई है।

कंपनी की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि PFC ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें ₹46,663 करोड़ का डिस्बर्समेंट किया गया। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष FY25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड ₹3.50 प्रति शेयर घोषित किया है।

इसके अलावा, PFC की सहायक कंपनी PFC इंफ्रा फाइनेंस IFSC लिमिटेड, जो IFSC GIFT सिटी, गुजरात में स्थित है, ने अक्टूबर 2024 में विदेशी मुद्रा में ऋण संचालन शुरू किया। यह कंपनी IFSC में पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर लोन देने वाली पहली कंपनी बन गई है।

दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 25 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई है, ताकि पात्र शेयरधारकों की पहचान की जा सके।

First Published - November 8, 2024 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट