facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

भारत में स्पूतनिक वी का उत्पादन शुरू

Last Updated- December 12, 2022 | 4:28 AM IST

पैनेसिया बायोटेक द्वारा आज उत्पादन शुरू करने की घोषणा किए जाने के साथ ही स्पूतनिक वी टीके का भारतीय उत्पादन शुरू हो गया। कंपनी के बद्दी संयंत्र से उत्पादित पहले बैच को गुणवत्ता नियंत्रण के लिए गमालेया सेंटर भेजा जाएगा। रूस के सॉवरिन वेल्थ फंड रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने यह खुलासा किया है।
आरडीआईएफ ने कहा है, ‘पूरी क्षमता के साथ इस टीके का उत्पादन इसी गर्मी में शुरू होने वाला है। कंपनी का संयंत्र जीएमपी मानकों का अनुपालन करता है और वह डब्ल्यूएचओ द्वारा पात्रता पहले ही हासिल कर चुका है।’ पैनेसिया स्पूतनिक वी टीके की 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी।
रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कहा, ‘पैनेसिया बायोटेक के साथ साझेदारी के तहत भारत में स्पूतनिक वी के उत्पादन की शुरुआत इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद करने की ओर बढ़ाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है। स्पूतनिक वी के उत्पादन से भारत के अधिकारियों को कोरोनावायरस के गंभीर चरण को जल्द से जल्द रोकने में मदद मिलेगी। यहां से उत्पादित टीके का निर्यात भी किया जाएगा ताकि दुनिया के अन्य देशों में इस वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके।’
अप्रैल में आरडीआईएफ और पैनेसिया ने कहा था कि पैनेसिया बायोटेक वैश्विक बाजार के लिए स्पूतनिक वी टीके की 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी। इस प्रकार पैनेसिया के संयंत्रों में इस टीके का उत्पादन आरडीआईएफ की वैश्विक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए होने की उम्मीद है न कि भारत के लिए।
इस बाबत जानकारी के लिए बार-बार प्रयास किए जाने के बावजूद पैनेसिया बायोटेक से संपर्क नहीं हो सका जबकि आरडीआईएफ को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।
आरडीआईएफ और भारत में उसके विपणन एवं वितरण साझेदार डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि भारत के लिए स्पूतनिक वी की सालाना 25 करोड़ खुराक उत्पलब्ध होगी। आरडीआईएफ ने भारत में स्पूतनिक वी के उत्पादन को बढ़ाकर करीब 85 करोड़ खुराक करने के लिए कई भारतीय कंपनियों के साथ करार किया है। आरडीआईएफ के भारतीय विनिर्माण साझेदारों में स्टेलिस फार्मा, हेटेरो, ग्लैंड फार्मा, विरचो ग्रुप आदि शामिल हैं।

First Published - May 24, 2021 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट