फोनपे के ई-कॉमर्स ऐप पिनकोड (Pincode) ने लॉन्च होने के एक महीने में ही ऊंचाइयां भरनी शुरू कर दी हैं। इतने कम समय में प्लेस्टोर पर इस ऐप ने 50 हजार इन्सटॉल पूरे कर लिए हैं। यह ऐप सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर आधारित है। मौजूदा समय में पिनकोड प्लेस्टोर के टॉप 50 एंड्रॉयड ऐप्स की फेहरिस्त में शामिल हो गया है। बैंगलोर में यह ऐप खासा पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप का इस्तेमाल लोग रोजमर्रा की चीजों और फूड ऑर्डर करने के लिए करते हैं।
पिनकोड ने कहा कि यह उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ऑर्डर करने, आकर्षक छूट और परेशानी मुक्त रिफंड और रिटर्न की सुविधा प्रदान करते हुए सुपरमार्केट और रेस्तरां से जोड़ता है। पिनकोड के जनरल मैनेजर ललित सिंह ने कहा, “ओएनडीसी प्लेटफॉर्म भारत के लोकल कॉमर्स के लिए गेम चेंजर के रूप में उभरा है। पिनकोड अपने स्टोर सेलेक्शन को लगातार बढ़ाते हुए, ऐप के भीतर ज्यादा कैटेगरी जोड़कर अपने यूजर्स के खरीदारी अनुभव को बेहतर करने की कोशिश में लगा है।”
पिनकोड ऐप अगले कुछ हफ़्तों में और भी भारतीय शहरों में उपलब्ध होगा। अगले कुछ महीनों में पिनकोड से प्रति दिन 1 लाख ट्रांजैक्शन होने की उम्मीद है। इस साल अप्रैल में, फिनटेक कंपनी फोनपे ने ओएनडीसी पर एक शॉपिंग ऐप, पिनकोड के लॉन्च के साथ ई-कॉमर्स में प्रवेश किया था। ऐप हाइपरलोकल कॉमर्स पर केंद्रित है।
Also Read: अब ऑनलाइन नहीं बेच सकेंगे कार सीट बेल्ट अलार्म बंद करने वाले डिवाइस
इस कदम से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले PhonePe को ई-कॉमर्स स्पेस में Flipkart, Amazon, Reliance के JioMart और Tata के स्वामित्व वाली BigBasket को टक्कर देने में मदद मिलने की उम्मीद है। ई कॉमर्स का व्यापार 2030 तक $350 बिलियन तक बढ़ने का अनुमान है। पिनकोड ने कहा कि वह लोकल दुकानदारों और विक्रेताओं को बढ़ावा देता है और उनका मकसद शहर के उपभोक्ताओं को उनके पड़ोस के स्टोर से डिजिटल रूप से जोड़ना है।