facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

PhonePe ने 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जनरल अटलांटिक से जुटाए 10 करोड़ डॉलर

नई फंडिंग फोनपे की 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना का हिस्सा है

Last Updated- May 15, 2023 | 5:27 PM IST
PhonePe IPO
Shutter Stock

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) ने प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक (General Atlantic) और सह-निवेशकों से 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त रकम जुटाई है।

नई फंडिंग फोनपे की तरफ से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना का हिस्सा है। पिछले साल उसका डोमिसाइल भारत शिफ्ट हो गया। इस चरण के साथ कंपनी कई वैश्विक निवेशकों से कुल मिलाकर 75 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। इसमें से 45 करोड़ डॉलर अकेले जनवर अटलांटिक से जुटाए गए हैं। कंपनी और निवेश की उम्मीद कर रही है, जिसकी घोषणा इस दौरान की जाएगी।

एक सूत्र ने कहा, जनरल अटलांटिक और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि पूंजी जुटाने का मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है। और पूंजी जुटाई जा सकती है और जनरल अटलांटिक और निवेश कर सकती है।

फोनपे ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। इस साल फरवरी में बेंगलूरु की इस यूनिकॉर्न ने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे और इस तरह से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाला स्टार्टअप भारत में सबसे मूल्यवान फिनटेक कंपनी बन गई। फोनपे को समर्थ​न देने वाले अन्य निवेशकों में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, माइक्रोसॉफ्ट, टाइगर ग्लोबल व अन्य छोटे हेज फंड शामिल हैं।

उसी महीने फोनपे ने रैबिपट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और टीवीएस कैपिटल फंड्स से प्राथमिक पूंजी के तौर पर 10 करोड़ डॉलर और जुटाए थे। इस साल मार्च में फोनपे ने मूल कंपनी वॉलमार्ट से 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 20 करोड़ डॉलर अतिरिक्त जुटाए।

हाल में एक साक्षात्कार में फोनपे के संस्थापक व सीईओ समीर निगम ने कहा था, मुझे लगता है कि हम एक अरब डॉलर की फंडिंग हासिल करने की राह पर हैं। हमारे सभी निवेशकों ने कहा है कि ग्राहक सेवा पर हमारे मुख्य ध्यान से हमें अपने मुख्य कारोबार में खासी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में सहायता मिली है, जिससे हमारे राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी हो रही है।

First Published - April 12, 2023 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट