facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

PhonePe ने 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जनरल अटलांटिक से जुटाए 10 करोड़ डॉलर

नई फंडिंग फोनपे की 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना का हिस्सा है

Last Updated- May 15, 2023 | 5:27 PM IST
PhonePe
Shutter Stock

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) ने प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक (General Atlantic) और सह-निवेशकों से 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त रकम जुटाई है।

नई फंडिंग फोनपे की तरफ से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना का हिस्सा है। पिछले साल उसका डोमिसाइल भारत शिफ्ट हो गया। इस चरण के साथ कंपनी कई वैश्विक निवेशकों से कुल मिलाकर 75 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। इसमें से 45 करोड़ डॉलर अकेले जनवर अटलांटिक से जुटाए गए हैं। कंपनी और निवेश की उम्मीद कर रही है, जिसकी घोषणा इस दौरान की जाएगी।

एक सूत्र ने कहा, जनरल अटलांटिक और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी पर अभी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि पूंजी जुटाने का मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है। और पूंजी जुटाई जा सकती है और जनरल अटलांटिक और निवेश कर सकती है।

फोनपे ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। इस साल फरवरी में बेंगलूरु की इस यूनिकॉर्न ने 12 अरब डॉलर के प्री-मनी मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे और इस तरह से वॉलमार्ट के स्वामित्व वाला स्टार्टअप भारत में सबसे मूल्यवान फिनटेक कंपनी बन गई। फोनपे को समर्थ​न देने वाले अन्य निवेशकों में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, माइक्रोसॉफ्ट, टाइगर ग्लोबल व अन्य छोटे हेज फंड शामिल हैं।

उसी महीने फोनपे ने रैबिपट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और टीवीएस कैपिटल फंड्स से प्राथमिक पूंजी के तौर पर 10 करोड़ डॉलर और जुटाए थे। इस साल मार्च में फोनपे ने मूल कंपनी वॉलमार्ट से 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 20 करोड़ डॉलर अतिरिक्त जुटाए।

हाल में एक साक्षात्कार में फोनपे के संस्थापक व सीईओ समीर निगम ने कहा था, मुझे लगता है कि हम एक अरब डॉलर की फंडिंग हासिल करने की राह पर हैं। हमारे सभी निवेशकों ने कहा है कि ग्राहक सेवा पर हमारे मुख्य ध्यान से हमें अपने मुख्य कारोबार में खासी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने में सहायता मिली है, जिससे हमारे राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी हो रही है।

First Published - April 12, 2023 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट