facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

Pharmeasy जुटाएगी 2,400 करोड़ रुपये, कर रही निवेशकों से बात

अगर Pharmeasy 2,400 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब होती है तो किसी Unicorn की तरफ से छूट पर रकम जुटाने का यह पहला मामला होगा

Last Updated- July 05, 2023 | 11:03 PM IST
Pharmeasy

ऑनलाइन फार्मेसी व डायग्नोस्टिक कंपनी फार्मईजी 2,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है क्योंकि वह गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) से लिए कर्ज को निपटाना चाहती है। मणिपाल समूह (Manipal Group) 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इसकी अगुआई कर सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कंपनी के संस्थापकों ने हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन सूत्रों ने कहा कि कंपनी रकम जुटाने के लिए शेयरधारकों व निवेशकों से बातचीत कर रही है। यह स्पष्ट है कि उन्हें रकम जुटानी है। इस समय कई चीजों पर काम हो रहा है। मौजूदा शेयरधारकों टीपीजी ( TPG) और टेमासेक (Temasek) रकम जुटाने की कोशिशों की अगुआई कर रही हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि मणिपाल समूह भी इस कवायद में हिस्सा ले सकता है।

इस बारे में जानकारी के लिए टीपीजी, टेमासेक और मणिपाल समूह को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। फार्मईजी के संस्थापकों ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एक अन्य निवेशक ने कहा, संस्थापकों ने मणिपाल के रंजन पई से संपर्क किया है और विस्तृत बातचीत की है। अहम यह है कि किसी यूनिकॉर्न की तरफ से छूट पर रकम जुटाने का यह पहला मामला होगा।

अनलिस्टेड जोन (UnlistedZone) के मुताबिक, फार्मईजी का शेयर 20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह 56 रुपये प्रति शेयर के भाव से काफी नीचे है, जब उसने साल 2021 में प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से रकम जुटाई थी। फार्मईजी के शेयर असूचीबद्ध‍ बाजार (unlisted market) में नवंबर 2021 में करीब 140 रुपये पर थे जब बाजार काफी उच्च मूल्यांकन पर आने वाले स्टार्टअप को लेकर खासा उत्साहित था।

Also read: JioBharat: Reliance के नए Jio फोन की पेशकश को किस नजरिये से देख रहे हैं विश्लेषक?

साल 2021 में रकम जुटाने की कवायद के तहत फॉर्मईजी का मूल्यांकन 5.6 अरब डॉलर आंका गया था। हालांकि ट्रैक्सन (Tracxn) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि फर्म का मूल्यांकन 4.4 अरब डॉलर है। प्रोसस, टीपीजी, टेमासेक, बी कैपिटल ग्रुप इस कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं।

साल 2022 में फार्मइजी ने करीब 2,280 करोड़ रुपये का कर्ज गोल्डमैन सैक्स से जुटाया था, जो पहले के कर्ज के निपटान के लिए था। यह कर्ज डायग्नोस्टिक फर्म थायरोकेयर के अधिग्रहण के लिए लिया गया था। कर्ज का भुगतान हालांकि 2026 में होना है, लेकिन कर्ज की शर्तों में से एक 12 करोड़ डॉलर जुटाने या अपने बर्न रेट से इक्विटी का जुड़ाव करने की थी। बाजार के कमजोर हालात के चलते कंपनी यह रकम नहीं जुटा पाई।

एक अन्य सूत्र ने कहा, गोल्डमैन सैक्स अब फार्मईजी पर काफी सख्त होने जा रही है। उन्होंने कहा है कि अगर कंपनी तत्काल नहीं चुकाती हो उन्हें कर्ज को बट्टे खाते में डालना होगा, जो गोल्डमैन सैक्स नहीं चाहती। इसके अलावा शेयरधारकों ने भी कहा है कि कर्ज के भुगतान का मतलब बनता है।

Also read: सतर्कता बरतें small-midcap निवेशक, बड़ी तेजी के बाद विश्लेषकों ने दी सलाह

बैजूस (Byju’s) के बाद फार्मईजी दूसरी यूनिकॉर्न है जो विलय (merger) व अधिग्रहण के लिए जुटाए गए कर्ज पर समस्या का सामना कर रही है। फार्मईजी की तरफ से जुटाया गया कर्ज भी बैजूस की तरह टर्म लोन बी है।

एक वेंचर कैपिटल के संस्थापक ने कहा, मुझे लगता है कि स्टार्टअप को अहसास होना चाहिए कि कर्ज जुटाने के बजाय विलय अधिग्रहण के लिए इक्विटी के जरिए रकम जुटाने का ज्यादा मतलब बनता है। कार्यशील पूंजी के लिए कर्ज ठीक है, लेकिन यह लंबी अवधि की रणनीतिक जरूरत के लिए नहीं होना चाहिए।

Also read: ITC: पिछले एक साल में दमदार रहा परफॉर्मेंस, स्टॉक 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर पर

फार्मईजी ने उस समय से लंबा फासला तय किया है जब उसने 6,250 करोड़ रुपये के IPO की योजना बनाई थी। पिछले साल कंपनी ने IPO योजना टाल दी क्योंकि बाजार की स्थिति ज्यादा खराब हो गई।

First Published - July 5, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट