facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

बीना में पेट्रोकेमिकल संयंत्र

Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ओमान ऑयल कंपनी की बराबर साझेदारी वाली संयुक्त उपक्रम कंपनी भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड (बीओआरएल)मध्य प्रदेश के बीना में एक पेट्रोकेमिकल संयंत्र लगाएगी।


यह संयंत्र कंपनी की?60 लाख टन क्षमता वाली तेल रिफाइनरी के पास ही लगाया जाएगा।कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2010 तक रिफाइनरी का परिचालन शुरू होते ही पेट्रोकेमिकल संयंत्र का कार्य भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इस पेट्रोकेमिकल संयंत्र की क्षमता के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। विश्लेषकों के मुताबिक सालाना 10 लाख टन क्षमता वाली पेट्रोकेमिकल इकाई लगाने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।


माना जा रहा है कि बीओआरएल ने इस संयंत्र के लिए मध्य प्रदेश सरकार से 1,000 एकड़ भूमि मांगी है।कंपनी ने 2,900 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अपना आईपीओ लाने के लिए पिछले हफ्ते ही सेबी के पास आवेदन किया है।


आईपीओ लाने से पहले कंपनी अपने प्रमोटर बीपीसीएल को लगभग 900 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश सरकार को लगभग 27 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचेगी। आईपीओ से अर्जित राशि का इस्तेमाल कंपनी बीना में रिफाइनरी विकसित करने के लिए किया जाएगा।


बीओआरएल मध्य प्रदेश में लैंडलॉक्ड रिफाइनरी स्थापित करने की योजना बना रही है। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि निर्यात आधारित रिफाइनरी ही बेहतर होती है। क्योंकि इससे वैश्विक रिफाइनरी संभावनाओं का फायदा उठाने में मदद मिलती है।बीओआरएल के अधिकारी ने बताया कि भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग सालाना 50 लाख टन है।

First Published - April 14, 2008 | 2:00 AM IST

संबंधित पोस्ट