भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ओमान ऑयल कंपनी की बराबर साझेदारी वाली संयुक्त उपक्रम कंपनी भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड (बीओआरएल)मध्य प्रदेश के बीना में एक पेट्रोकेमिकल संयंत्र लगाएगी।
यह संयंत्र कंपनी की?60 लाख टन क्षमता वाली तेल रिफाइनरी के पास ही लगाया जाएगा।कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2010 तक रिफाइनरी का परिचालन शुरू होते ही पेट्रोकेमिकल संयंत्र का कार्य भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इस पेट्रोकेमिकल संयंत्र की क्षमता के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। विश्लेषकों के मुताबिक सालाना 10 लाख टन क्षमता वाली पेट्रोकेमिकल इकाई लगाने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।
माना जा रहा है कि बीओआरएल ने इस संयंत्र के लिए मध्य प्रदेश सरकार से 1,000 एकड़ भूमि मांगी है।कंपनी ने 2,900 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से अपना आईपीओ लाने के लिए पिछले हफ्ते ही सेबी के पास आवेदन किया है।
आईपीओ लाने से पहले कंपनी अपने प्रमोटर बीपीसीएल को लगभग 900 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश सरकार को लगभग 27 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचेगी। आईपीओ से अर्जित राशि का इस्तेमाल कंपनी बीना में रिफाइनरी विकसित करने के लिए किया जाएगा।
बीओआरएल मध्य प्रदेश में लैंडलॉक्ड रिफाइनरी स्थापित करने की योजना बना रही है। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि निर्यात आधारित रिफाइनरी ही बेहतर होती है। क्योंकि इससे वैश्विक रिफाइनरी संभावनाओं का फायदा उठाने में मदद मिलती है।बीओआरएल के अधिकारी ने बताया कि भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग सालाना 50 लाख टन है।