facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

चीन की डंपिंग से बचाव के लिए PET रेजिन उद्योग ने उठाया सख्त कदम, भारत में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा

भारतीय PET रेजिन उद्योग ने चीन की कंपनियों द्वारा डंपिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिले और बाजार में असमान प्रतिस्पर्धा रोकी जा सके।

Last Updated- June 08, 2025 | 10:19 PM IST
India imposes anti-dumping duty on five products from China भारत ने चीन से पांच उत्पादों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय पीईटी रेजिन वैंकाई न्यू मैटेरियल्स (चीन की फर्म) जैसी प्रमुख निर्यातकों के ​खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग के साथ डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (डीजीटीआर) से संपर्क किया है। 

फोरम ऑफ पीईटी मैन्युफैक्चरर्स (एफओपीएम) का कहना है कि घरेलू कंपनियों का आरोप है कि वैंकाई जैसी चीनी फर्में ‘अनुचित व्यापार व्यवहार’ में लिप्त हैं। उनका दावा है कि उनकी इन कार्य प्रणालियों की वजह से सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा है और घरेलू उद्योग की संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं। 

यह तब हो रहा है जब अप्रैल 2021 से एंटी-डंपिंग ड्यूटी (एडीडी) लागू है और सरकार ने नवंबर 2024 से वैंकाई पर 25 डॉलर प्रति टन का अतिरिक्त एंटी-एब्जॉर्प्शन शुल्क लगाया है। एफओपीएम  के अनुसार चीनी कंपनी अपनी निर्यात इकाई का दुरुपयोग कर रही है और अन्य चीनी निर्माताओं के उत्पादों को वैंकाई के उत्पाद के रूप में दिखा कर डंप कर रही है। वैंकाई ने इस संबंध में पूछे गए बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया है। 

बताया जाता है कि वैंकाई न्यू मटेरियल्स के पास भारत के कुल पीईटी  रेजिन आयात में 87 प्रतिशत भागीदारी है। चिरीपाल पॉलीफिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमंत सिंघल ने कहा, ‘चीन के मैटेरियल डंप करने से हमें अपने संयंत्रों में क्षमता कम करनी होगी क्योंकि सप्लाई की दर लगभग हमारी कच्चे माल की दर जितनी है। वैंकाई मैटेरियल के रूप में आयात की गलत घोषणा करके एडीडी से बचने का भी एक मामला है क्योंकि कोई भी चीनी सप्लायर इस नाम का उपयोग कर सकता है और सामान की आपूर्ति कर सकता है।’

घरेलू उद्योग की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अप्रैल 2021 में भारत ने पहली बार पीईटी रेजिन के चीनी आयात पर एंटी-ड​म्पिंग शुल्क लगाया था। 

First Published - June 8, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट