facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

आउटलेट खोलेगी पेर्नोड रिकार्ड

Last Updated- December 11, 2022 | 9:40 PM IST

पेर्नोड रिकार्ड भारत में खुद के ब्रांडेड खुदरा आउटलेट खोलने की संभावनाएं तलाश रही है ताकि उसे अपने उत्पादों की व्यापक शृंखला को प्रदर्शित करने और अपने लोकप्रिय ब्रांडेड बार आउटलेट को यहां लाने में मदद मिल सके। शराब बनाने वाली दुनिया दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारतीय बाजार में सीधे ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के क्रम में इन विकल्पों पर विचार कर रही है।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक थिबॉल्ट क्यूनी ने कहा कि कंपनी खुदरा आउटलेट में निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि निवेश का तरीका ठीक उसी तरह होगा जैसा फैशन ब्रांडों का होता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ प्रमुख स्टोर होंगे ताकि हम ग्राहकों को कुछ अलग और बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें। साथ ही इससे एबसॉल्यूट बार्स अथवा जेमसन आयरिश बार्स जैसे आउटलेट को यहां लाने में भी काफी मदद मिलेगी।’
क्यूनी ने कहा कि उनकी कंपनी सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा, ‘मैं सीधे उपभोक्ताओं से बातचीत करने में जबरदस्त भरोसा करता हूं और इसलिए मैं स्टोर, बार एवं रेस्तरां खोलने पर जोर दे रहा हूं। इससे बिना किसी बिचौलिये के हम सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे।’
पेर्नोड रिकार्ड स्टार्टअप में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए सैन फ्रांस्सिको की अपनी वेंचर कैपिटल इकाई कॉन्विविएलाइट वेंचर्स को भी भारत लाने की तैयारी कर रही है। वेंचर कैपिटल फर्म रियल लाइफ सोशल नेटवर्किंग, ऑग्मेंटेड होम रियलिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों और उन कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो वर्चुअल टुगेदरनेस पर काम रही हों अथवा रिटेल अनुभव को नए सिरे से परिभाषित कर रही हों।
पेर्नोड रिकार्ड के लिए ध्यान केंद्रित किए जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों में महिलाएं, नई पीढ़ी और मिलेनियल्स शामिल हैं। वैश्विक महामारी के मद्देनजर अधिकतर लोग अपने घर पर ही शराब पीना पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी का मानना है कि अधिक मात्रा के बजाय बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों के प्रति उनका रुझान बढ़ा है।
पेर्नोड रिकार्ड अपनी वाइन और जिन उत्पादों का विस्तार कर रही है। ऐसे उत्पाद अब कहीं अधिक लोकप्रिय होने लगे हैं क्योंकि काफी महिलाओं ने शराब पीना शुरू कर दिया है। क्यूनी ने कहा कि महानगरों में कुल शराब पीने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है लेकिन उनमें से 70 फीसदी वाइन अथवा जिन पीती हैं।
इन नए ग्राहकों तक अपने उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्नोड रिकार्ड कैन में पहले मिले कॉकटेल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका आयात नहीं किया जाएगा बल्कि यह उत्पादन भारत में ही उत्पादित होगा। क्यूनी का मानना है कि इसका बाजार भी काफी बड़ा होने की उम्मीद है जहां मिलेनियल्स और महिलाओं शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘ये भारतीय बाजार की ऐसी श्रेणियां हैं जहां आने वाले समय में संभावनाएं तलाशी जाएंगी और हमारा मानना है कि हमें इस ओर आगे बढऩे का अधिकार है।’

First Published - January 25, 2022 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट