पेर्नोड रिकार्ड भारत में खुद के ब्रांडेड खुदरा आउटलेट खोलने की संभावनाएं तलाश रही है ताकि उसे अपने उत्पादों की व्यापक शृंखला को प्रदर्शित करने और अपने लोकप्रिय ब्रांडेड बार आउटलेट को यहां लाने में मदद मिल सके। शराब बनाने वाली दुनिया दूसरी सबसे बड़ी कंपनी भारतीय बाजार में सीधे ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के क्रम में इन विकल्पों पर विचार कर रही है।
पेर्नोड रिकार्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक थिबॉल्ट क्यूनी ने कहा कि कंपनी खुदरा आउटलेट में निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि निवेश का तरीका ठीक उसी तरह होगा जैसा फैशन ब्रांडों का होता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ प्रमुख स्टोर होंगे ताकि हम ग्राहकों को कुछ अलग और बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें। साथ ही इससे एबसॉल्यूट बार्स अथवा जेमसन आयरिश बार्स जैसे आउटलेट को यहां लाने में भी काफी मदद मिलेगी।’
क्यूनी ने कहा कि उनकी कंपनी सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा, ‘मैं सीधे उपभोक्ताओं से बातचीत करने में जबरदस्त भरोसा करता हूं और इसलिए मैं स्टोर, बार एवं रेस्तरां खोलने पर जोर दे रहा हूं। इससे बिना किसी बिचौलिये के हम सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे।’
पेर्नोड रिकार्ड स्टार्टअप में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए सैन फ्रांस्सिको की अपनी वेंचर कैपिटल इकाई कॉन्विविएलाइट वेंचर्स को भी भारत लाने की तैयारी कर रही है। वेंचर कैपिटल फर्म रियल लाइफ सोशल नेटवर्किंग, ऑग्मेंटेड होम रियलिटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों और उन कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो वर्चुअल टुगेदरनेस पर काम रही हों अथवा रिटेल अनुभव को नए सिरे से परिभाषित कर रही हों।
पेर्नोड रिकार्ड के लिए ध्यान केंद्रित किए जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों में महिलाएं, नई पीढ़ी और मिलेनियल्स शामिल हैं। वैश्विक महामारी के मद्देनजर अधिकतर लोग अपने घर पर ही शराब पीना पसंद करते हैं। ऐसे में कंपनी का मानना है कि अधिक मात्रा के बजाय बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों के प्रति उनका रुझान बढ़ा है।
पेर्नोड रिकार्ड अपनी वाइन और जिन उत्पादों का विस्तार कर रही है। ऐसे उत्पाद अब कहीं अधिक लोकप्रिय होने लगे हैं क्योंकि काफी महिलाओं ने शराब पीना शुरू कर दिया है। क्यूनी ने कहा कि महानगरों में कुल शराब पीने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है लेकिन उनमें से 70 फीसदी वाइन अथवा जिन पीती हैं।
इन नए ग्राहकों तक अपने उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्नोड रिकार्ड कैन में पहले मिले कॉकटेल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका आयात नहीं किया जाएगा बल्कि यह उत्पादन भारत में ही उत्पादित होगा। क्यूनी का मानना है कि इसका बाजार भी काफी बड़ा होने की उम्मीद है जहां मिलेनियल्स और महिलाओं शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘ये भारतीय बाजार की ऐसी श्रेणियां हैं जहां आने वाले समय में संभावनाएं तलाशी जाएंगी और हमारा मानना है कि हमें इस ओर आगे बढऩे का अधिकार है।’