facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Cipla में 20 फीसदी तक हिस्सा लेंगी PE फर्में!

हामिद परिवार के पास अभी Cipla में 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है और सौदा होने पर वह अल्पांश हिस्सेदार बन जाएगा।

Last Updated- July 27, 2023 | 11:08 PM IST
Cipla

निजी इ​क्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन और बेरिंग फार्मा कंपनी सिप्ला में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके प्रवर्तक हामिद परिवार से बात कर रही हैं। अगर यह सौदा पूरा होता है तो इस साल का यह सबसे बड़ा अ​धिग्रहण होगा। सूत्रों ने कहा कि हामिद परिवार के पास अभी सिप्ला में 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है और सौदा होने पर वह अल्पांश हिस्सेदार बन जाएगा।

हामिद परिवार ने संभावित निवेशकों से बोलियां मंगाने के लिए बैंकर नियुक्त किए हैं और ब्लैकस्टोन तथा बेरिंग पीई ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘हामिद परिवार की 15 से 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है और इस बारे में जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है।’

सौदे की खबर से बीएसई पर सिप्ला का शेयर 9.6 फीसदी चढ़कर 1,175 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के आधार पर सिप्ला का कुल बाजार मूल्य करीब 94,572 करोड़ रुपये है और 20 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य करीब 18,914 करोड़ रुपये होगा।

सौदे के बारे में पूछे जाने पर ब्लैकस्टोन ने कोई टिप्पणी नहीं की। बेरिंग पीई ने भी भेजे गए ईमेल पर कोई जवाब नहीं दिया जबकि सिप्ला के अ​धिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि कंपनी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह सूचीबद्धता नियमन के मुताबिक उचित खुलासा करेगी।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

एक सूत्र ने कहा कि सिप्ला के प्रवर्तक अपनी संप​​त्ति को परमार्थ कार्यों में निवेश कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। अगर सिप्ला के प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बेचने में सफल रहते हैं तो वे मौजूदा कारोबार से निकलने वाले भारतीय प्रवर्तकों की बढ़ती जमात में शुमार हो जाएंगे।

जून 2021 में ए वेलुमणि और उनके परिवार ने थायरोकेयर में अपनी 66 फीसदी हिस्सेदारी 4,546 करोड़ रुपये में बेच दी थी। जून 2008 में रैनबैक्सी के संस्थापक सिंह परिवार ने अपनी 43.8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 3 अरब डॉलर में दाइची सैंक्यो को बेच दी थी।

हाल के समय में ब्लैकस्टोन की अगुआई में निजी इ​क्विटी फर्में हेल्थकेयर, कंज्यूमर रिटेल और तकनीकी कंपनियों पर निवेश बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। सिंगापुर की टेमासेक ने इस साल अप्रैल में 2 अरब डॉलर का निवेश कर म​णिपाल हॉ​स्पिटल्स में अपनी हिस्सेदारी 59 फीसदी तक बढ़ा ली।

Also read: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर! FY24 में ग्रोथ रेट 6 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद

ब्लैकस्टोन ने दुनिया भर में अरबों डॉलर निवेश किया है। ब्लैकस्टोन भारत में सबसे बड़ी वै​श्विक निवेशक में से एक है और इसने रियल एस्टेट समेत अन्य क्षेत्रों में 50 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने एमफैसिस, वीएफएस, आईबीएस सॉफ्टवेयर, एक्सप्रेसबीज, सिंपलीलर्न जैसी कंपनियों में निवेश किया है। हालांकि पिछले साल इसने आकाश एजुकेशन में अपनी हिस्सेदारी बैजूस को बेच दिया था।

सिप्ला में हिस्सेदारी बेचने की खबर ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अभी तक का सबसे अ​धिक 22,753 करोड़ रुपये की आय और 5,027 करोड़ रुपये का एबिटा कमाया है। भारत के जेनरिक दवा बाजार में उसकी हिस्सेदारी 8 से 10 फीसदी है।

First Published - July 27, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट