facebookmetapixel
महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

Cipla में 20 फीसदी तक हिस्सा लेंगी PE फर्में!

हामिद परिवार के पास अभी Cipla में 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है और सौदा होने पर वह अल्पांश हिस्सेदार बन जाएगा।

Last Updated- July 27, 2023 | 11:08 PM IST
Cipla

निजी इ​क्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन और बेरिंग फार्मा कंपनी सिप्ला में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके प्रवर्तक हामिद परिवार से बात कर रही हैं। अगर यह सौदा पूरा होता है तो इस साल का यह सबसे बड़ा अ​धिग्रहण होगा। सूत्रों ने कहा कि हामिद परिवार के पास अभी सिप्ला में 33.47 फीसदी हिस्सेदारी है और सौदा होने पर वह अल्पांश हिस्सेदार बन जाएगा।

हामिद परिवार ने संभावित निवेशकों से बोलियां मंगाने के लिए बैंकर नियुक्त किए हैं और ब्लैकस्टोन तथा बेरिंग पीई ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘हामिद परिवार की 15 से 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है और इस बारे में जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है।’

सौदे की खबर से बीएसई पर सिप्ला का शेयर 9.6 फीसदी चढ़कर 1,175 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के आधार पर सिप्ला का कुल बाजार मूल्य करीब 94,572 करोड़ रुपये है और 20 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य करीब 18,914 करोड़ रुपये होगा।

सौदे के बारे में पूछे जाने पर ब्लैकस्टोन ने कोई टिप्पणी नहीं की। बेरिंग पीई ने भी भेजे गए ईमेल पर कोई जवाब नहीं दिया जबकि सिप्ला के अ​धिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि कंपनी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह सूचीबद्धता नियमन के मुताबिक उचित खुलासा करेगी।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

एक सूत्र ने कहा कि सिप्ला के प्रवर्तक अपनी संप​​त्ति को परमार्थ कार्यों में निवेश कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। अगर सिप्ला के प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बेचने में सफल रहते हैं तो वे मौजूदा कारोबार से निकलने वाले भारतीय प्रवर्तकों की बढ़ती जमात में शुमार हो जाएंगे।

जून 2021 में ए वेलुमणि और उनके परिवार ने थायरोकेयर में अपनी 66 फीसदी हिस्सेदारी 4,546 करोड़ रुपये में बेच दी थी। जून 2008 में रैनबैक्सी के संस्थापक सिंह परिवार ने अपनी 43.8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 3 अरब डॉलर में दाइची सैंक्यो को बेच दी थी।

हाल के समय में ब्लैकस्टोन की अगुआई में निजी इ​क्विटी फर्में हेल्थकेयर, कंज्यूमर रिटेल और तकनीकी कंपनियों पर निवेश बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। सिंगापुर की टेमासेक ने इस साल अप्रैल में 2 अरब डॉलर का निवेश कर म​णिपाल हॉ​स्पिटल्स में अपनी हिस्सेदारी 59 फीसदी तक बढ़ा ली।

Also read: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर! FY24 में ग्रोथ रेट 6 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद

ब्लैकस्टोन ने दुनिया भर में अरबों डॉलर निवेश किया है। ब्लैकस्टोन भारत में सबसे बड़ी वै​श्विक निवेशक में से एक है और इसने रियल एस्टेट समेत अन्य क्षेत्रों में 50 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने एमफैसिस, वीएफएस, आईबीएस सॉफ्टवेयर, एक्सप्रेसबीज, सिंपलीलर्न जैसी कंपनियों में निवेश किया है। हालांकि पिछले साल इसने आकाश एजुकेशन में अपनी हिस्सेदारी बैजूस को बेच दिया था।

सिप्ला में हिस्सेदारी बेचने की खबर ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अभी तक का सबसे अ​धिक 22,753 करोड़ रुपये की आय और 5,027 करोड़ रुपये का एबिटा कमाया है। भारत के जेनरिक दवा बाजार में उसकी हिस्सेदारी 8 से 10 फीसदी है।

First Published - July 27, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट