facebookmetapixel
महंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Paytm Q2 results: Paytm का घाटा कम होकर 292 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 32% का उछाल

Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO) ने कहा, "हमने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।"

Last Updated- October 20, 2023 | 7:10 PM IST
Paytm

Paytm Q2 results: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कुल घाटा कम होकर 292 करोड़ रुपये रह गया। ग्रॉस मर्चेंडाइज वेल्यू (GMV), मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और कर्ज के वितरण में वृद्धि से कंपनी को अपने घाटा कम करने में मदद मिली है।

पेटीएम (Paytm Total Loss) का कुल घाटा एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में 571.5 करोड़ रुपये था।

बता दें कि पेटीएम देश की पहली स्टार्टअप (Start-up) कंपनी है जिसने अपना आईपीओ पेश किया था। पेटीएम अपनी पेरेंट कंपनी वन 07 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के नाम से अपना कारोबार चलाती है।

Paytm का रेवेन्यू 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,519 करोड़ रुपये पर

पेटीएम ने बताया कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,519 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,914 करोड़ रुपये था।

इस बीच पेटीएम का शेयर (Paytm Share) शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर 1.2 प्रतिशत चढ़कर 980.05 रुपये पर बंद हुआ।

हर तिमाही के साथ हम हो रहे मजबूत: Paytm CEO

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पेटीएम ने कहा, “हर तिमाही के साथ हम मजबूत हो रहे हैं। FY24 की दूसरी तिमाही में हमारा रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 2,519 करोड़ हो गया और ESOP से पहले EBITDA इस तिमाही में लगभग दोगुना होकर 153 करोड़ रुपये हो गया।

इन नतीजों पर कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Paytm CEO) ने कहा, “हमने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।”

पेटीएम (Paytm) अपने कारोबारियों को मौखिक रूप से ऑनलाइन भुगतान की पुष्टि करने वाला डिवाइस भी किराए पर देती है। कंपनी ने कहा कि उसके मुख्य भुगतान व्यवसाय में रेवेन्यू 28 प्रतिशत बढ़ गया।

वहीं, फाइनेंशियल सर्विस का रेवेन्यू 64 प्रतिशत बढ़ गया। इसमें इसका ऋण व्यवसाय भी शामिल है। साथ ही वितरित ऋण का मूल्य दोगुने से भी ज्यादा होकर 16,211 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - October 20, 2023 | 7:10 PM IST

संबंधित पोस्ट