facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Paytm News: फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर और इकलौते SBO

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication में Antfin की हिस्सेदारी 23.79% से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है।

Last Updated- September 04, 2023 | 12:30 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

Paytm के फाउंडर और CEO Vijay Shekhar Sharma की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। चीनी निवेश की कंपनी Antfin की हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी में हिस्सेदारी में इजाफा होने के साथ ही विजय शेखर शर्मा इस कंपनी में इकलौते SBO, यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर बन गए हैं।

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication में Antfin की हिस्सेदारी 23.79% से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है। पिछले कुछ हफ्तों तक Antfin के पास इस कंपनी में 23.79% हिस्सेदारी थी, कंपनी ने Resilient Asset Management BV को 10.3% हिस्सा बेची है।

ये भी पढ़ें- एंटफिन से Paytm का 10.3 फीसदी हिस्सा खरीदेंगे विजय शेखर

Vijay Shekhar Sharma कंपनी में इकलौते SBO

One97 Communication में विजय शेखर शर्मा की डायरेक्टर और इनडायरेक्ट शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.42% हो गई है। इसके साथ ही वो इस कंपनी में इकलौते SBO बन गए हैं। बता दें, जब किसी के पास एक कंपनी में डायरेक्टर और/या इनडायरेक्ट तौर पर 10% से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग होती है तो उन्हें SBO यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर कहा जाता है।

इन सबके बाद भी Paytm अब भी बिना किसी प्रोमोटर के प्रोफेशनल तौर पर मैनेज की जाने वाली कंपनी है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर चिन्हित करने के लिए 25% शेयरहोल्डिंग होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Antfin ने बेचा फिनटेक कंपनी Paytm का 3.6 फीसदी हिस्सा

क्या कहते हैं SBO से जुड़े नियम

साल 2019 में SBO से जुड़े नियमों को संशोधित करने का फैसला लिया था. SBO नियम में ये संशोधन टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर बेनामी ट्रांजैक्शन जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया था। नए नियमो के अनुसार, सभी कंपनियों के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनियों (ROC) के पास एक डिक्लेयरेशन में SBO की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया था।

Paytm के शेयरों में उछाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में One97 Communication का शेयर करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ 861.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर रहा। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

First Published - September 4, 2023 | 10:56 AM IST

संबंधित पोस्ट