facebookmetapixel
कमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 2-2 हजार रुपये? चेक करें डेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटस

Paytm Money बना रिसर्च एनालिस्ट, SEBI से मिली मंजूरी; 6% से ज्यादा चढ़ा शेयर

वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) अब रिसर्च एनालिस्ट बन गई है।

Last Updated- March 18, 2025 | 11:55 AM IST
Paytm Money

Paytm Share Price:  वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) अब रिसर्च एनालिस्ट बन गई है। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि पेटीएम मनी को मंगलवार (18 मार्च) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा रिसर्च एनालिस्ट के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। रिसर्च एनालिस्ट के तौप पर, पेटीएम मनी अब देशभर में यूजर्स को इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान कर सकेगी। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद पेटीएम के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई।

Paytm Money ऐप में जल्द ऐड होंगी रिसर्च सर्विसेज

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन सेवाओं को जल्द ही पेटीएम मनी ऐप में रिसर्च और एडवाइजरी ऑफरिंग के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे निवेशकों को बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में मदद मिलेगी। वन 97 कम्युनिकेशंस ने एक बयान में कहा, “इस रजिस्ट्रेशन के साथ, पेटीएम मनी लिमिटेड अब SEBI के नियमों के मुताबिक, रिसर्च सेवाएं प्रदान कर सकेगी, जिसमें निवेश संबंधी इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट्स और डेटा-आधारित विश्लेषण शामिल हैं।”

Also read: Ola Electric के शेयरों को लगे पंख, वापस ₹50 के पार पंहुचा भाव; आज 10% उछला

SEBI की मंजूरी Paytm Money के मिशन के अनुरूप

कंपनी के अनुसार, SEBI की मंजूरी उनके मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत में यूजर्स के लिए निवेश सेवाओं को अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाना है। फाइलिंग में कहा गया, “यह महत्वपूर्ण उपलब्धि पेटीएम मनी के निवेश इकोसिस्टम में अपनी सेवाओं के विस्तार, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और खुदरा व संस्थागत निवेशकों को विशेषज्ञों द्वारा समर्थित इनसाइट्स प्रदान करने के लक्ष्य के अनुरूप है।”

Paytm के शेयरों ने भरा फर्राटा

पेटीएम मनी को रिसर्च एनासिल्ट के तौर पर मंजूरी मिलने के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड यानी पेटीएम के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई। BSE पर, आज के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 6.71% की उछाल के साथ दिन के हाई 742.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1,063 रुपये है।

खबर लिखे जाते समय कंपनी के शेयर 735.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को 86.22% का रिटर्न दिया है।

First Published - March 18, 2025 | 10:32 AM IST

संबंधित पोस्ट