Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में मंगलवार (18 मार्च) को बड़ा उछाल देखने को मिला। ईवी स्कूटर बनाने वाली कंपनी के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में 10% तक उछल गए। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर बड़ी गिरावट लेते हुए 50 रुपये से नीचे आ गए थे।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) का शेयर आज बीएसई पर ₹46.58 प्रति शेयर पर खुला। शेयर ने इंट्राडे में ₹51.64 प्रति शेयर का हाई स्तर और ₹46.32 प्रति शेयर का न्यूनतम स्तर छुआ। सुबह 10 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9.04% की बढ़त लेकर 51.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की वाहन रजिस्ट्रेशन एजेंसी रोस्मेर्टा डिजिटल सर्विसेज (Rosmerta Digital Services) ने शनिवार को कहा कि वह ओला की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवालियापन कार्यवाही शुरू करने जा रही है। इसके बाद कंपनी के शेयर बुरी तरह लुढ़क गए थे।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच के पास दायर की गई है। इसमें दावा किया गया है कि ऑपरेशनल क्रेडिटर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए पेमेंट में चूक हुई है। इस आधार पर याचिका में ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹564 करोड़ ($64.51 मिलियन) का घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह ₹376 करोड़ था। संख्या के आधार पर Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है, लेकिन बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी पारंपरिक कंपनियों द्वारा नए मॉडल्स के लॉन्च के चलते इसकी बिक्री में गिरावट आई है। ये कंपनियां ऐसे मॉडल ला रही हैं, जिनकी कीमतें Ola के स्कूटरों के लगभग बराबर हैं।
बता दें कि Ola इलेक्ट्रिक कंपनी की स्थापना भाविश अग्रवाल ने की थी। वह इसके फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। Ola इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया और तब से अलग-अलग मॉडलों के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।