facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Tesla को बैटरी सप्लाई करने वाली कंपनी Panasonic Energy भारतीय बाजार में करेगी प्रवेश

पैनासोनिक टेस्ला के वाहनों के लिए बैटरी सेल का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा आपूर्ति करती है, जिसमें मॉडल एस, मॉडल 3 और मॉडल एक्स शामिल हैं।

Last Updated- July 13, 2023 | 10:30 PM IST

भारतीय बाजार में प्रवेश करने से पहले अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की रणनीति के साथ टैक्सस की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपने बैटरी आपूर्तिकर्ताओं को भारत में बैटरी विनिर्माण इकाइयां बनाने को लेकर सरकार से बातचीत शुरू करने को कहा है। बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी मिली है।

यह कदम टेस्ला के मुख्य कार्याधिकारी ईलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा के बाद आया है। टेस्ला के शीर्ष बैटरी आपूर्तिकर्ताओं में से एक पैनासोनिक एनर्जी (Panasonic Energy) ने भारत में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए सरकार से संपर्क किया है।

सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियो ने कहा कि पैनासोनिक एनर्जी के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्याधिकारी काजुओ तादानोबू के साथ कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने देश में बैटरी आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए इस महीने की शुरुआत में भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘टेस्ला की इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला की कंपनियों ने भारतीय बाजार में तलाश शुरू कर दी है। वे प्रोत्साहन की उस संरचना को समझ रहे हैं जो टेस्ला और उसके साझेदारों को भारत में अपनी विनिर्माण इकाई लगाने पर मिल सकती है।’

पीएम मोदी और ईलॉन मस्क की मुलाकात के कुछ हफ्तों के भीतर आया यह घटनाक्रम 

टेस्ला की भारत में निवेश करने की योजना में बदलाव पिछले महीने अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईलॉन मस्क की मुलाकात के कुछ हफ्तों के भीतर आया है। मस्क ने उस वक्त कहा था, ‘मुझे भरोसा है कि टेस्ला जल्द भारत में होगी और हम जल्द से जल्द ऐसा करने की कोशिश करेंगे।’

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की कंपनी के साथ बातचीत चल रही है और सरकार को उम्मीद है कि अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जल्द स्थानीय विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला स्थापित कर सकती है। यदि ऐसा हो जाता है तो यह सरकार की मेक इन इंडिया के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

हालांकि, खबर प्रकाशित करने तक पैनासोनिक एनर्जी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

टेस्ला की अपनी बैटरी सेल विनिर्माण इकाई गीगाफैक्टरी अमेरिका के नेवादा में स्थित है। यह संयंत्र टेस्ला और पैनासोनिक के बीच एक संयुक्त उद्यम है और मुख्य रूप से टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उपकरणों के लिए बैटरी सेल और ऊर्जा भंडारण उत्पादों का निर्माण करती है।

उनके साझेदारी समझौते के अनुसार, टेस्ला उतना खरीदने के लिए सहमत हो गई है जितना पैनासोनिक बनाएगी। टेस्ला की वार्षिक रिपोर्ट 2023 में उल्लेख किया गया है, ‘पैनासोनिक के साथ हमारी व्यवस्था के तहत, हम उनके उत्पादन उपकरणों से बातचीत की कीमतों पर पूरी बैटरियां खरीदने की योजना बना रहे हैं।’

टेस्ला के वाहनों के लिए बैटरी सेल का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा आपूर्ति करती है पैनासोनिक 

पैनासोनिक टेस्ला के वाहनों के लिए बैटरी सेल का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा आपूर्ति करती है, जिसमें मॉडल एस, मॉडल 3 और मॉडल एक्स शामिल हैं।

पैनासोनिक के अलावा, दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी निर्माता कंटेम्परेरी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड भी चीन के बाजार के लिए टेस्ला की बैटरी आपूर्तिकर्ता है।

देश में टेस्ला की बैटरी विनिर्माण इकाइयों के होने से यह न केवल कंपनी के वाहनों से उत्पन्न मांग को पूरा करेगी बल्कि अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता के रूप में भी काम करेगी।

टेस्ला को बैटरी की आपूर्ति करने के अलावा टोयोटा, माज़्दा और ल्यूसिड सहित अन्य कंपनियों के लिए भी बैटरी बनाती है पैनासोनिक एनर्जी।

First Published - July 13, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट