रैनबैक्सी को कहीं से भी रियायत मिलती नहीं दिख रही है। अब अमेरिकी सीनेटरों ने देश के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) से रैनबैक्सी की दवाओं को अमेरिकी बाजार में दी गई मंजूरी के बारे में पूछा है।
सीनेटरों ने रैनबैक्सी की दवाओं को मंजूरी देने वाले निरीक्षक को अगस्त तक समिति के सामने हाजिर होने को कहा है। अमेरिका में रैनबैक्सी की दवाओं में कुछ शिकायत के बाद यह मामला सामने आया था और अमेरिकी सरकार 3 जुलाई को इस मामले को लेकर मैरीलैंड जिले की अदालत में चली गई थी, इसके बाद अब सीनेटरों ने मोर्चा खोल दिया है।
रैनबैक्सी पर आरोप लग रहा है कि उसने एफडीए से दवाओं की मंजूरी लेने के लिए कुछ दवाओं में गड़बड़ी की है। सीनेटरों का कहना है कि आरोपों से तो यही संकेत मिलता है कि एफडीए को इस बारे में अंदाजा था फिर भी 18 महीनों तक वह हाथ पर हाथ रहे बैठा रहा है। रैनबैक्सी के लिए अमेरिका बहुत अहम बाजार है और कंपनी के कुल राजस्व में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी तकरीबन एक चौथाई है।
दिसंबर 2007 तक कंपनी ने अमेरिकी बाजार में लगभग 1544 करोड़ रुपये के उत्पाद बेचे। इसके साथ ही 31 दिसंबर 2007 तक रैनबैक्सी को अमेरिकी बाजार में 141 उत्पाद बेचने की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि उसके 98 आवेदन अभी भी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी में ऊर्जा और वाणिज्य मामले की समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर एंड्रयू सी वॉन एशेमबेक ने एफडीए आयुक्त को लिखे पत्र में अपनी आपत्तियों से अवगत कराया है।
एफडीए को मंजूरी देने से पहले के सारे दस्तावेजों को पेश करने को कहा गया है। इसमें कच्चा माल और जिन प्रयोगशालाओं में इन दवाओं को परीक्षण किया गया, उनसे संबंधित जानकारियां भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक एफडीए ने सीनेटरों द्वारा उठाए गए कदम की पुष्टि नहीं की है। एफडीए के प्रवक्ता ने ई-मेल में कि ऊर्जा और वाणिज्य समिति ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है।