facebookmetapixel
Upcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

पेज इंडस्ट्रीज की तेजी जारी, शेयरों में 16% की बढ़त; प्रीमियम इनरवियर में बढ़ोतरी से मिलेगी नई ऊंचाई

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा जो अनुमान से अधिक है।

Last Updated- May 22, 2025 | 12:28 AM IST
Stocks to Watch
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पेज इंडस्ट्रीज का शेयर मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की वजह से अप्रैल के अपने निचले स्तर से करीब 16 प्रतिशत चढ़ गया है। कंपनी के प्रीमियम उत्पादों पर लगातार ध्यान केंद्रित करने और अपने रिटेल एवं वितरण नेटवर्क के विस्तार से उसकी वृद्धि की गति बरकरार रहने की उम्मीद है। लेकिन बाजार कारोबारियों का मानना है कि हालिया तेजी के बाद अल्पावधि के अधिकांश सकारात्मक पहलुओं का शेयर की कीमतों पर असर पहले ही दिख चुका है जिससे इसमें अब ज्यादा बढ़त सीमित हो सकती है।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा जो अनुमान से अधिक है। यह वृद्धि मुख्य रूप से 8.5 प्रतिशत की बिक्री की मदद से हासिल हुई, शेष को बेहतर प्राप्तियों और उत्पाद मिश्रण से समर्थन मिला। प्रीमियम उत्पादों और बढ़ती ई-कॉमर्स हिस्सेदारी के कारण प्राप्तियों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।  इनरवियर, लाउंजवियर और मोजों की निर्माता और खुदरा विक्रेता पेज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 में ऊंचे एक अंक की बिक्री वृद्धि का लक्ष्य रखा है। मेट्रो शहरों और बड़े शहरों के बाजारों की तुलना में मझोले और छोटे शहरों में वृद्धि अधिक मजबूत रही। ब्रांडेड स्टोरों और ई-कॉमर्स सहित आधुनिक खुदरा को सेम स्टोर सेल वृद्धि, स्टोर विस्तार और परिचालन दक्षता से मदद मिली। सामान्य व्यापार को गैर-महानगरीय क्षेत्रों में इन्वेंट्री स्तर और मांग से लाभ हुआ।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अनुसार बिक्री में वृद्धि को लगातार उत्पाद नवाचार, विपणन और वितरण प्रयासों से मदद मिली। ब्रोकरेज के विश्लेषक नवीन त्रिवेदी ने कंपनी द्वारा पुरुषों के इनरवियर खंड में उत्साहजनक रुझानों का जिक्र किया है। मार्जिन के मोर्चे पर सकल मार्जिन कच्चे माल की स्थिर कीमतों की मदद से 475 आधार अंक बढ़कर 60.9 प्रतिशत हो गया। वहीं स्थिर स्टाफ लागत और अन्य खर्चों में कमी की वजह से परिचालन लाभ मार्जिन 462 आधार अंक बढ़कर 21.4 प्रतिशत हो गया। कंपनी का लक्ष्य मार्जिन को 19-21 प्रतिशत के दायरे में रखना है। इलारा सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि प्रीमियम उत्पादों, लागत नियंत्रण और कच्चे माल से जुड़े अनुकूल रुझानों के कारण मार्जिन 20 प्रतिशत से ऊपर रहेगा। ब्रोकरेज में प्रेरणा झुंझुनवाला के नेतृत्व में विश्लेषकों ने इस शेयर को ‘एक्यूमलेट’ रेटिंग दी है। विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 13.4 प्रतिशत की औसत वार्षिक राजस्व वृद्धि और 17.3 प्रतिशत की शुद्ध लाभ वृद्धि का अनुमान जताया है, जो पांच साल के ऐतिहासिक औसत से काफी अधिक है।  एमके रिसर्च का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में ऊंचे एक अंक में बिक्री वृद्धि और वित्त वर्ष 2025 में 21.5 प्रतिशत मार्जिन के बावजूद दृष्टिकोण निराशाजनक है। ब्रोकरेज के देवांशु बंसल और मोहित डोडेजा का मानना है कि राजस्व का आउटलुक दलाल पथ की तुलना में कमजोर है और उनकी 15 प्रतिशत वृद्धि और मार्जिन दायरे को बनाए रखने की उम्मीदें वित्त वर्ष 2026 में अपेक्षित लागत मुद्रास्फीति और तकनीक निवेश के कारण हैं।

First Published - May 22, 2025 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट