facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

OYO 20 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में, अमेरिकी फर्म के अधिग्रहण का है प्लान

घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी रकम जुटाने के इस चरण में 4.5 से 5 अरब डॉलर मूल्यांकन की उम्मीद कर रही है।

Last Updated- October 14, 2024 | 10:38 PM IST
OYO

ओयो की प्रवर्तक कंपनी ओरावेल स्टेज 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए निवेशकों से बात कर रही है। इस रकम का उपयोग कंपनी जी6 के अधिग्रहण में करेगी। जी6 अमेरिका की किफायती होटल श्रृंखला मोटल 6 का संचालन करती है।

पूंजी जुटाने के लिए बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। कंपनी विदेशी संस्थागत कोषों और भारत में निजी निवेशकों से भी बात कर रही है। इससे पहले ओयो ने 17.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। उस समय कंपनी के संस्थापक की अगुआई में विभिन्न उद्योग समूहों के फैमिली ऑफिस और इनक्रेड वेल्थ, जेऐंडए पार्टनर्स, मैनकाइंड फार्मा के प्रवर्तकों के फैमिली ऑफिस तथा एएसके फाइनैंशियल होल्डिंग्स से रकम मिली थी। तब कंपनी का मूल्यांकन 2.4 अरब डॉलर आंका गया था।

घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी रकम जुटाने के इस चरण में 4.5 से 5 अरब डॉलर मूल्यांकन की उम्मीद कर रही है। एक समय कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर हो गया था।

मामले के जानकार सूत्र ने कहा, ‘इस बार ओयो 5 अरब डॉलर मूल्यांकन का लक्ष्य कर रही है। जी6 सौदे के बाद वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का एबिटा 2,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

इस चरण में ओयो के कुछ शेयरों का लेनदेन पहले ही हो चुका है, जो कंपनी की वृद्धि संभावनाओं में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।’कंपनी रकम का उपयोग कर्ज के भुगतान में भी करेगी। ओयो 45 करोड़ डॉलर कर्ज को रिफाइनैंस कराने की की प्रक्रिया में है और इसके लिए बातचीत की जा रही है।

नई व्यवस्था के तहत ब्याज दर मौजूदा 14 फीसदी से घटकर 10 से 10.5 फीसदी हो सकती है और कर्ज चुकाने की अवधि भी तीन साल बढ़ जाएगी।

पूंजी जुटाने की प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम जरूरतों के लिए ओयो 35 करोड़ डॉलर रकम का भी प्रबंध कर रही है। एक सूत्र ने कहा, ’35 करोड़ डॉलर आकस्मिक कोष के तौर पर जुटाई जा रही है और जरूरी नहीं कि इसका उपयोग किया ही जाए।’ ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी के लिए कंपनी को ईमेल किया गया मगर कंपनी ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

कंपनी मुख्य रूप से जी6 के अधिग्रहण के वास्ते ताजा पूंजी जुटा रही है। यह सौदा 52.5 करोड़ डॉलर नकद में किया गया है। मोटल6 के अमेरिका और कनाडा में 1,500 से अधिक फ्रेंचाइजी होटल हैं।

ओयो की क्रेडिट रेटिंग में सुधार के बाद रिफाइनैंसिंग पर बातचीत शुरू हुई है।

रेटिंग एजेंसी फिच ने ओयो के दीर्घावधि ऋण को स्थिर आउटलुक के साथ बी रेटिंग दी थी। फिच ने 66 करोड़ डॉलर सुरक्षित सावधि ऋण को भी बी रेटिंग दी है।

ओयो को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 132 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 108 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने कहा था कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में अपना शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़ाकर 700 करोड़ रुपये करने की उम्मीद कर रही है।

कारोबार के प्रदर्शन में सुधार के साथ कई यूनिकॉर्न और बड़ी स्टार्टअप फर्में खूब पूंजी जुटा रही हैं। जेप्टो ने 12 महीने के दौरान 1 अरब डॉलर जुटाए हैं और उसका मूल्यांकन 5 अरब डॉलर हो गया है। स्विगी भी ताजा शेयर जारी कर 11,600 करोड़ रुपये जुटा रही है।

First Published - October 14, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट