बेंगलूरु की ईवी कंपनी ऑर्क्सा एनर्जीज (Orxa Energies) ने गुरुवार को बेंगलूरु में नए प्लांट का उद्घाटन किया। करीब एक एकड़ में फैला यह प्लांट बोम्मासैंड्रा इंडस्ट्रियल इलाके में है और इसमें कंपनी की शोध एवं विकास (R&D) इकाई, बाइक एसेंबली स्टेशन, बैटरी एसेंबली लाइंस और उत्पाद टेस्टिंग सेंटर भी है। कंपनी के अनुसार, प्लांट की क्षमता पिछली इकाई के मुकाबले 10 गुना है।
कंपनी ने कहा है, ‘संयुक्त आरऐंडडी एवं उत्पादन प्लांट वाहन तकनीक के साथ साथ उत्पादन सुधारने के लिए ऑर्क्सा एनर्जीज को अपनी घरेलू इंजीनियरिंग प्रतिभा का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।’
यह घोषणा कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैंटीस की पेशकश से पहले की गई है। इस बाइक को साल के अंत तक बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।
ऑर्क्सा एनर्जीज के सह-संस्थापक रंजीता रवि ने कहा, ‘भारत में ईवी में विकास नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हम जो पारिस्थितिकी तंत्र देख रहे हैं, वह साल दर साल बढ़ रहा है। 2023 हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण वर्ष रहा, और आखिरकार हम मैंटीस पेश कर रहे हैं।’
Also read: Apple की अब पेमेंट सेक्टर में एंट्री, HDFC बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लाने का बन रहा प्लान
रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2023 तक 2.2 करोड़ इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री दर्ज कर सकता है। हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन शुरुआती अवस्था में है, लेकिन इसके विकास की मजबूत गुंजाइश है।
ऑर्क्सा एनर्जीज ने कहा है कि नया प्लांट बेहद आधुनिक है। इसमें रीसाइकल्ड प्लास्टिक से निर्मित व्हीकल टेस्ट ट्रैक और पर्यावरण अनुकूल सीवेज प्रणाली है। इसमें दो और चार पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं।
Also read: इस्तीफा देने वाले निवेशकों को मनाने में जुटा Byju’s
कंपनी की स्थापना ईवी की अवधारणा में बदलाव लाने के मकसद के साथ वर्ष 2015 में की गई थी।