facebookmetapixel
अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्ताव

इस्तीफा देने वाले निवेशकों को मनाने में जुटा Byju’s

बायजू की लीडरशिप निवेशकों से निजी तौर पर बात कर रही है ताकि वे कंपनी का बोर्ड छोड़ने के बारे में अपना मन बदल सकें।

Last Updated- June 23, 2023 | 5:10 PM IST
Court rejects NCLAT order stopping bankruptcy proceedings against Byju's न्यायालय ने Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले NCLAT के आदेश को किया खारिज

बायजू (Byju’s) तीन महत्वपूर्ण निवेशकों को अपने बोर्ड में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी के ऑडिटर के इस्तीफे के बाद इन निवेशकों ने बिना बताए जाने का फैसला किया था, क्योंकि बायजू ने उन्हें आवश्यक वित्तीय जानकारी नहीं दी थी। बायजू (Byju’s) अब निवेशकों से बात कर रहा है कि क्या वे अपना मन बदल सकते हैं और बोर्ड में बने रह सकते हैं।

बायजू की लीडरशिप निवेशकों से निजी तौर पर बात कर रही है ताकि वे कंपनी का बोर्ड छोड़ने के बारे में अपना मन बदल सकें। बायजू का कहना है कि बोर्ड के सदस्यों के कंपनी छोड़ने की खबरें सिर्फ अनुमान हैं और सच नहीं हैं। कंपनी महामारी के दौरान बहुत लोकप्रिय हो गई थी क्योंकि यह छात्रों को ऑनलाइन सीखने में मदद करती थी और कई लोगों ने इसमें बहुत पैसा निवेश किया था।

22 जून को बायजू के ऑडिटर, डेलॉइट ने कहा कि वह कंपनी छोड़ रहा है क्योंकि बायजू ने उन्हें आवश्यक वित्तीय जानकारी नहीं दी। बायजू ने वर्ष 2021-22 के लिए अपने वित्तीय विवरण साझा करने में भी देरी की थी और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे, जबकि ऑडिटर ने उन्हें कई पत्र लिखे थे।

इसी दिन निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड को छोड़ने का फैसला किया क्योंकि उनकी चिंताएँ थीं जिन्हें बायजू के संस्थापक और प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। बायजू अमेरिका में लोन के पुनर्गठन को लेकर कानूनी समस्याओं से भी निपट रहा है। अब, बोर्ड में केवल तीन लोग बचे हैं: संस्थापक, उनकी पत्नी और उनका भाई। वे फिलहाल निवेशकों से बात कर रहे हैं कि आगे क्या होगा।

First Published - June 23, 2023 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट