बायजू (Byju’s) तीन महत्वपूर्ण निवेशकों को अपने बोर्ड में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी के ऑडिटर के इस्तीफे के बाद इन निवेशकों ने बिना बताए जाने का फैसला किया था, क्योंकि बायजू ने उन्हें आवश्यक वित्तीय जानकारी नहीं दी थी। बायजू (Byju’s) अब निवेशकों से बात कर रहा है कि क्या वे अपना मन बदल सकते हैं और बोर्ड में बने रह सकते हैं।
बायजू की लीडरशिप निवेशकों से निजी तौर पर बात कर रही है ताकि वे कंपनी का बोर्ड छोड़ने के बारे में अपना मन बदल सकें। बायजू का कहना है कि बोर्ड के सदस्यों के कंपनी छोड़ने की खबरें सिर्फ अनुमान हैं और सच नहीं हैं। कंपनी महामारी के दौरान बहुत लोकप्रिय हो गई थी क्योंकि यह छात्रों को ऑनलाइन सीखने में मदद करती थी और कई लोगों ने इसमें बहुत पैसा निवेश किया था।
22 जून को बायजू के ऑडिटर, डेलॉइट ने कहा कि वह कंपनी छोड़ रहा है क्योंकि बायजू ने उन्हें आवश्यक वित्तीय जानकारी नहीं दी। बायजू ने वर्ष 2021-22 के लिए अपने वित्तीय विवरण साझा करने में भी देरी की थी और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे, जबकि ऑडिटर ने उन्हें कई पत्र लिखे थे।
इसी दिन निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड को छोड़ने का फैसला किया क्योंकि उनकी चिंताएँ थीं जिन्हें बायजू के संस्थापक और प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। बायजू अमेरिका में लोन के पुनर्गठन को लेकर कानूनी समस्याओं से भी निपट रहा है। अब, बोर्ड में केवल तीन लोग बचे हैं: संस्थापक, उनकी पत्नी और उनका भाई। वे फिलहाल निवेशकों से बात कर रहे हैं कि आगे क्या होगा।