facebookmetapixel
Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर

ONGC ने KG गैस प्रोडक्शन शुरू करने की तारीख तय की, 12 डॉलर की कीमत मांगी

Last Updated- May 28, 2023 | 3:24 PM IST
ONGC to import ethane to make up for changed Qatar LNG composition

भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने अपने केजी बेसिन गैस क्षेत्र से बहुप्रतीक्षित उत्पादन शुरू करने की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने 15 जून से आपूर्ति किए जाने वाले ईंधन के लिए 12 डॉलर की कीमत मांगी है।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) 15 जून से ब्लॉक से प्रतिदिन चार लाख मानक घन मीटर का उत्पादन शुरू करेगी। यह तय उत्पादन का एक छोटा हिस्सा ही है।

उत्पादन को पांच फरवरी, 2024 तक बढ़ाकर 14 लाख मानक घन मीटर किया जाएगा। यह ब्लॉक बंगाल की खाड़ी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 क्षेत्र के बगल में स्थित है। गैस बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करने को जारी किए गए निविदा दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।

ओएनजीसी के उत्पादन निदेशक पंकज कुमार ने मार्च में पीटीआई-भाषा को बताया था कि कंपनी इस साल मई या जून तक कृष्णा गोदावरी बेसिन में केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 या केजी-डी5 ब्लॉक से तेल का उत्पादन शुरू कर देगी।

उन्होंने बताया था कि इस तेल के साथ थोड़ी मात्रा में गैस भी निकलेगी। कंपनी ने 15 जून से निकलने वाली इस गैस के लिए शहरी गैस परिचालकों से बोली मांगी है। इनमें सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस विक्रेता शामिल हैं।

First Published - May 28, 2023 | 3:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट