facebookmetapixel
Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

ओणम और रक्षाबंधन उपभोक्ता वस्तु, वाहन कंपनियों का त्योहार; बिक्री 40 से 50 बढ़ने की उम्मीद

पश्चिम भारत में टाटा मोटर्स के डीलर दादा मोटर्स के मालिक ऋषि दादा ने कहा, ‘हमें त्योहारों में मांग करीब 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है

Last Updated- August 24, 2023 | 10:33 PM IST
Festive season sparks surge in sale of consumer goods, vehicles

अगले हफ्ते ओणम और रक्षाबंधन आ रहे हैं, जिनके साथ त्योहारों का दौर शुरू हो जाएगा। तमाम कंपनियों को उम्मीद है कि लोगों पर त्योहारों का खुमार चढ़ने के साथ ही इस साल उनके उत्पादों की बिक्री खूब बढ़ेगी।

कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों को इन त्योहारों पर अपने प्रीमियम उत्पादों की बिक्री 40 से 50 बढ़ने की उम्मीद है। अप्लायंस विनिर्माता भी मान रहे हैं कि इस साल बेमौसम बारिश के कारण कम बिके रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे ठंडे करने वाले उपकरण त्योहारों पर खूब बिकेंगे।

गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख एवं कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा, ‘अगर ओणम को संकेत माना जाए तो खास तौर पर प्रीमियम श्रेणी के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहेगा। हम सितंबर में कई उत्पाद पेश करने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि इस बार के त्योहारों में प्रीमियम उत्पादों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ने के आसार हैं। मगर ज्यादा बिकने वाले उत्पादों की श्रेणियों में बिक्री 20 फीसदी तक ही बढ़ने की संभावना है।

टेलीविजन बनाने वाली कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने भी त्योहार पर मांग बढ़ने की उम्मीद में टीवी पैनल का उत्पादन 20 से 30 फीसदी बढ़ा दिया है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘इस साल त्योहारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है क्योंकि पूरे साल बाजार में झटके मिलते रहे। क्रिकेट में दो बड़े टूर्नामेंट विश्व कप और ए​शिया कप भी होने जा रहे हैं, जिनसे टीवी की बिक्री तेज होगी।’ कंपनी के पास कोडक, थॉमसन, ब्लाउपंक्ट और व्हाइट-वेस्टिंगहाउस जैसे ब्रांडों का लाइसेंस है और वह इन ब्रांडों के टीवी बनाती है।

एफएमसीजी क्षेत्र में पारले प्रोडक्ट्स को बिक्री के लिहाज से यह साल बहुत अच्छा दिख रहा है। कंपनी के वरिष्ठ श्रेणी प्रमुख मयंक शाह ने कहा, ‘इस साल शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहना चाहिए क्योंकि महंगाई में नरमी आई है और मांग में इजाफा दिखा है। बिक्री में हमें मूल्य के लिहाज से 10 से 11 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 4 से 5 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।’

वाहन कंपनियों को भी त्योहार की वजह से मांग में वृद्धि दिख रही है। मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्यकारी अ​धिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘ओणम ने सीजन की अच्छी शुरुआत करा दी है और बुकिंग करीब 25 फीसदी बढ़ गई है। मगर अगस्त में बारिश कम होने से ग्रामीण मांग पर असर पड़ सकता है। करीब 80 फीसदी खुदरा बिक्री कर्ज के साथ होती है, इसलिए ब्याज दरें बढ़ीं तो बिक्री को झटका लग सकता है।’

इस साल त्योहार कुल 83 दिन तक चलेंगे, जबकि पिछले साल त्योहारों का सीजन केवल 71 दिन का था। पश्चिम भारत में टाटा मोटर्स के डीलर दादा मोटर्स के मालिक ऋषि दादा ने कहा, ‘हमें त्योहारों में मांग करीब 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की मांग खास तौर पर अधिक है और जिन कंपनियों के पास एसयूवी के अधिक मॉडल हैं, उन्हें अधिक फायदा होगा।

वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष मनीष सिंहानिया ने कहा कि डीलरों के पास अब 50 दिनों का स्टॉक मौजूद है मगर त्योहारी सीहन के दौरान ज्यादा वाहन बिकने की उम्मीद है। डीलर इस समय अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं और जिन इलाकों में त्योहार शुरू हो गए हैं, वहां वाहनों की आपूर्ति भी ज्यादा हो रही है।

त्योहारों के कारण यात्रा क्षेत्र में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है। थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष एवं समूह प्रमुख (वैश्विक कारोबारी यात्रा) इंदीवर रस्तोगी ने कहा, ‘महानगरों के लिए किराये पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी बढ़ गए हैं। मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरु आदि महानगरों से भुवनेश्वर, इंदौर, लखनऊ, जयपुर आदि शहरों के लिए हवाई टिकट भी 5 से 15 फीसदी तक महंगे हो रहे हैं। दूसरे शहरों में काम करने वाले पेशेवर त्योहारों पर अपने शहर लौटते हैं, जिस वजह से टिकटों की मांग बढ़ रही है।’आतिथ्य सेवा उद्योग को भी आगामी हफ्तों में हलचल बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - August 24, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट