facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

OMC के विपणन मार्जिन में हुआ सुधार

Last Updated- December 20, 2022 | 11:37 PM IST
Earnings of oil marketing companies will increase in the fourth quarter!

गिरावट की लंबी अवधि के बाद सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख तेल कंपनियों के विपणन मार्जिन में दिसंबर में सुधार होना शुरू हो गया है और यह वृद्धि पथ पर कायम रहने वाला है। विश्लेषकों ने यह संभावना जताई है। ICICI सिक्योरिटीज के एक नोट के अनुसार पेट्रोल और डीजल का मिश्रण विपणन मार्जिन 13 दिसंबर को 10 महीने के सर्वा​धिक स्तर प्रति लीटर 2.4 रुपये पर पहुंच चुका है।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च द्वारा सप्ताहांत में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीने की तुलना में पूरी तरह से उलट है, जब वैश्विक कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में अस्थिरता और आपूर्ति लागत के बावजूद तेल विपणन कंपनियों (OMC) को पंप की अपरिवर्तित कीमतों के परिणामस्वरूप नुकसान पहुंचा था। इसमें कहा गया है कि OMC को वित्त वर्ष 23 में अब तक डीजल पर प्रति लीटर औसतन 9.5 रुपये और पेट्रोल पर प्रति लीटर 0.1 रुपये का विपणन घाटा हुआ है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी OMC के मामले में आपूर्ति पक्ष के संबंध में लॉजि​स्टिक्स मसले बड़ा सिरदर्द रहे हैं क्योंकि यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पश्चिमी देशों और रूस के बीच राजनयिक गतिरोध जारी है।

अलबत्ता कच्चे तेल के दामों में गिरावट और अ​धिक सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) का अर्थ यह है कि पिछले दो महीने में संपूर्ण विपणन मार्जिन में लगातार सुधार शुरू हो चुका है। पेट्रोल और डीजल दोनों के ही मामले में हालात में राहत मिली है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में अब तक पेट्रोल पर मार्केटिंग मार्जिन सुधरकर प्रति लीटर 9.7 रुपये हो चुका है। पिछली दो तिमाहियों में घाटा दर्ज करने के बाद ऐसा हुआ है।

यह भी पढ़े: नियोजित मेगा रिफाइनरी विभिन्न जगहों पर होगी विभाजित!

यह रिपोर्ट लिखे जाने के समय कच्चे तेल के दाम अ​स्थिर होकर 79.2 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए थे। उद्योग के सूत्रों ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन संकट, तेल उत्पादक देशों के OPEC+ अन्य देशों द्वारा सक्रिय कोटा प्रबंधन और मांग संकट के कारण यह ​स्थिति निकट से मध्य अवधि तक जारी रहने के आसार हैं। तीसरी तिमाही में डीजल पर घाटा कम होकर प्रति लीटर 3.6 रुपये के स्तर पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के 12.4 रुपये प्रति लीटर से काफी कम है।

हाल के महीनों में विपणन खंड में घाटे की कुछ भरपाई वित्त वर्ष 23 में रिकॉर्ड स्तर के जीआरएम ने की है। जीआरएम वह राशि होती है, जिसे रिफाइनर कच्चे तेल को परिष्कृत ईंधन उत्पादों में तब्दील करके अर्जित करते हैं। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा है कि तीसरी तिमाही में अब तक तीनों ओएमसी के मामले में औसत जीआरएम प्रति बैरल 13 से 16 डॉलर की दर पर कायम रहा है।

First Published - December 20, 2022 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट