facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Ola Electric ने S1 स्कूटर की कीमतें घटाईं, IPO लाने की तैयारी कर रही कंपनी

Ola Electric ने कहा है कि लागत ढांचा मजबूत बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:17 PM IST
ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री, शेयरों में धमाकेदार उछाल, लगा 20% का अपर सर्किट Ola Electric's entry in motorcycle segment, huge jump in shares, upper circuit of 20% imposed

आईपीओ लाने की योजना बना रही ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 स्कूटरों की कीमत 25,000 रुपये तक घटा दी है। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने कहा है कि लागत ढांचा मजबूत बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी कीमत वाले वाहन पोर्टफोलियो वाली कंपनी का कहना है कि ओला एस1 स्कूटर किसी भी पारंपरिक आईसीई (इंटरनल कम्बश्चन इंजन) वाहनों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इससे वे 30,000 रुपये तक की सालाना बचत के साथ स्कूटर बाजार में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं। कीमतें सिर्फ फरवरी के लिए लागू हैं।  

ओला इलेक्ट्रिक के एक अधिकारी ने कहा, ‘मजबूत घरेलू प्रौद्योगिकी और निर्माण क्षमताओं की मदद से हम अपने लागत ढांचे में बदलाव लाने और इसका लाभ ग्राहकों को मुहैया कराने में सक्षम रहे हैं। प्रमुख आईसीई स्कूटरों के समान कीमतों की वजह से हमें भरोसा है कि ग्राहक अब आईसीई स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे।’

हाल में, ओला इलेक्ट्रिक को वाहन एवं वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत डोमेस्टिक वैल्यू एडीशन (डीवीए) प्रमाणन मिला। यह प्रमाणन पाने वाली ओला इलेक्ट्रिक पहली भारतीय दोपहिया कंपनी है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी का मकसद बिक्री मूल्य पर 13 प्रतिशत रियायत हासिल करना है। दिसंबर 2023 में, ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 एक्स+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये की कीमत कटौती की थी, जिसे 99,999 रुपये से घटाकर 89,999 रुपये किया गया था। अब यह कीमत और घटाकर 84,999 रुपये की गई है।

ओला इलेक्ट्रिक अपने वाहनों की कीमतें घटाने वाली अकेली कंपनी नहीं है। प्रतिस्पर्धी फर्म एथर एनर्जी ने प्रतिस्पर्धी बाजार में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने के लिए जनवरी में अपने एंट्री-लेवल मॉडल 450एस की कीमत घटाई। कंपनी ने अपने 450एस मॉडल की कीमत 20,000 रुपये घटाने की घोषणा की है।

First Published - February 16, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट