ओला इलेक्ट्रिक 1 अरब डॉलर का IPO लाने के लिए कमर कस रही है। कंपनी अगले सप्ताह सिंगापुर और अमेरिका में निवेशकों के साथ अपनी नियोजित स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर बातचीत करेगी। IPO के लिए यह कंपनी की निवेशकों के साथ पहली बातचीत होगी। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की योजना वर्ष 2023 के अंत तक IPO की मदद से 60 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच पूंजी जुटाने की है। बता दें कि ओला को सॉफ्टबैंक और टेमासेक जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
IPO की पेशकश के लिए अभी काफी समय है, ऐसे में ओला भारत के EV बाजार की व्यावसायिक क्षमता को समझाने के लिए समय से पहले ही निवेशकों के साथ बैठकें कर रही है।
नाम न बताने की शर्त पर दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ओला के संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल अगले दो हफ्तों में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा करेंगे।
पहले सूत्र ने कहा कि अग्रवाल ने निवेशकों से मिलने की योजना बनाई है, जिसमें BlackRock, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और T Rowe Price जैसे म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। BlackRock, GIC और T Rowe Price ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक IPO पर मंजूरी के लिए नियामकीय दस्तावेज अगस्त तक दाखिल कर सकती है।