facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Nykaa Q2 results: मुनाफा 67% बढ़कर 13 करोड़ रुपये, रेवेन्यू में 24% की वृद्धि

पिछली तिमाही (Q1 FY25) के मुकाबले मुनाफा 4% कम हुआ है। पिछली तिमाही में मुनाफा 13.6 करोड़ रुपये था।

Last Updated- November 12, 2024 | 6:36 PM IST
152 फीसदी बढ़ा नायका का मुनाफा, ब्यूटी सेगमेंट से मिला दम Nykaa Q1 results: Nykaa's profit increased by 152 percent, strength came from beauty segment

ब्यूटी और फैशन ब्रांड Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफे में 67% सालाना (Y-o-Y) इजाफा दर्ज किया है। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 7.8 करोड़ रुपये था।

हालांकि, पिछली तिमाही (Q1 FY25) के मुकाबले मुनाफा 4% कम हुआ है। पिछली तिमाही में मुनाफा 13.6 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल कमाई 24% बढ़कर 1,875 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,507 करोड़ रुपये थी। पहली तिमाही (Q1 FY25) में यह कमाई 1,746 करोड़ रुपये थी। इसी बीच, Nykaa का एबिटडा (Ebitda) भी 29% बढ़कर 1,037 मिलियन रुपये पर पहुंच गया है।

इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,859 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,502 करोड़ रुपये था और पिछली तिमाही में 1,731 करोड़ रुपये था।

Nykaa का ब्यूटी सेगमेंट तेजी पर, ग्राहक संख्या 3 करोड़ के पार

Nykaa की ब्यूटी कैटेगरी ने दूसरी तिमाही (Q2 FY25) में 29% सालाना ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) वृद्धि दर्ज की, जो 2,783 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह बढ़त 31% नए ग्राहकों की संख्या बढ़ने से हुई, जिससे Nykaa का कुल ब्यूटी ग्राहक बेस 3 करोड़ और “वन Nykaa” ग्राहक बेस 3.7 करोड़ तक पहुंच गया है।

कंपनी ने बताया कि इस वृद्धि से सालाना यूनिक ट्रांजैक्टिंग ग्राहकों में 22% की बढ़ोतरी और कुल ऑर्डर में 24% की वृद्धि हुई है। Nykaa अब “भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी रिटेल नेटवर्क” ऑपरेट करने का दावा करता है, जिसमें 72 शहरों में 210 फिजिकल स्टोर्स शामिल हैं।

कंपनी के अनुसार, रिटेल स्पेस में 25% सालाना विस्तार हुआ है, जिसमें मुंबई और दिल्ली में दो नए प्रमुख स्टोर्स भी शामिल हैं।

Nykaa का “सुपरस्टोर” डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस भी तेजी से बढ़ा, जिसमें GMV में 80% सालाना वृद्धि दर्ज की गई। इसका कंट्रीब्यूशन मार्जिन 862 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर -11.5% पर आ गया, जो पिछले साल -20.1% था। सुपरस्टोर ने 1,060 से ज्यादा शहरों में 2,35,000 से अधिक रिटेलर्स को सेवाएं दीं।

इस ग्रोथ से Nykaa ने ब्यूटी और फैशन रिटेल में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, जो कंपनी के लिए लाभदायक साबित हो रही है।

Nykaa के फैशन बिजनेस में 22% की ग्रोथ, ‘फर्स्ट इन फैशन’ सेगमेंट में 26% की बढ़ोतरी

Nykaa के फैशन बिजनेस ने दूसरी तिमाही (Q2 FY25) में 22% सालाना (Y-o-Y) रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की। इसका ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 10% बढ़ा, जबकि इसके नए सीजन की बिक्री बताने वाले “फर्स्ट इन फैशन” सेगमेंट में 26% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई।

कंपनी के अनुसार, Nykaa द्वारा अधिग्रहित कंटेंट प्लेटफॉर्म LBB ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे फैशन सेगमेंट की कुल रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिला। कंपनी ने बताया कि फैशन सेगमेंट में प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार हो रहा है, जिसमें कई खर्चों में लागत घटाने से बेहतर नतीजे मिले हैं। Nykaa का ग्रॉस मार्जिन 567 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 49.7% हो गया है। इसमें LBB से बढ़ी हुई कंटेंट आय और अन्य सर्विस सेगमेंट्स की कमाई ने योगदान दिया है।

First Published - November 12, 2024 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट