आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटिंग क्षेत्र में वैश्विक अगुआ एनवीडिया का लक्ष्य दुनिया में सबसे बड़ा एआई कार्यबल बनाना है तथा भारत वैश्विक स्तर पर एआई उत्पादों और प्रतिभा का सबसे बड़ा निर्यातक हो सकता है। एनवीडिया के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी जेन्सेन हुआंग ने यह जानकारी दी है।
हुआंग ने बेंगलूरु में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा ‘भारत दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में एआई विशेषज्ञता का ज्यादा उत्पादन और निर्यात करेगा तथा संभवत: यह इसका सबसे बड़ा निर्यात हो सकता है।’
एआई क्षेत्र में अग्रणी बनने की अपनी परिकल्पना के तहत एनवीडिया का लक्ष्य संगठन में प्रत्येक इंजीनियर का प्रतिभा विकास और उन्हें नव कौशल प्रदान करना है। हुआंग ने कहा कि हरेक इंजीनियर एआई इंजीनियर होगा। एआई आपकी नौकरी नहीं लेगी। जो व्यक्ति एआई का इस्तेमाल करेगा, वह आपकी नौकरी ले लेगा। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे इंजीनियर सबसे अधिक उत्पादक हों, कुशल हों तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण चीजों का निर्माण कर सकें।
संपूर्ण तंत्र के लिए अपने विस्तृत कौशल प्रयासों की शुरुआत करने के तहत कैलिफोर्निया की यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 6,00,000 से अधिक कर्मचारियों का एआई कौशल क्षेत्र में प्रतिभा विकास करेगी। हुआंग ने कहा कि आगे चलकर वह कर्मचारियों और छात्रों को एआई में प्रशिक्षित करने के लिए अन्य आईटी सेवा कंपनियों के साथ-साथ भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ भी काम करना चाहेगी।