facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

घर और दफ्तर दोनों से होगा अब काम

Last Updated- December 12, 2022 | 8:06 AM IST

भारतीय आईटी उद्योग पर कोरोना महामारी का सबसे बड़ा प्रभाव कंपनियों द्वारा हाइब्रिड वर्कफोर्स मॉडल को अपनाना रहा, जिसके तहत कर्मी यह चयन कर सकता है कि वह कहां से काम करना चाहता है। उद्योग संगठन नैसकॉम एक ऐसे ढांचे पर काम कर रहा है, जो इस कार्यबल को संबोधित करेगा और उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा। कई कंपनियां इस तरह के बदलाव को लेकर अपने शुरुआती कदम उठा चुकी हैं।  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने इस बदलाव पर काम करना शुरू कर दिया है और कुछ वर्षों से खुले कार्यक्षेत्र उपलब्ध करा रही है, जबकि इसके कई केंद्र सहयोगी स्थानों में बदल गए हैं। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 4,69,000 है।
टीसीएस में सीएमओ राजश्री आर. कहती हैं कि आज के दौर में कर्मचारी कहीं से भी काम कर सकते हैं, इसलिए इन कार्यस्थलों को सहयोगी केंद्रों के रूप में बदल देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कंपनियों की दूर-दराज के स्थानों में ऑफसाइटें होंगी, जिससे कर्मचारी दिमागी कसरत कर सकें। घर से काम के बढ़ते चलन के साथ शायद भविष्य में, कर्मचारी काम के लिए घर का उपयोग करेंगे और सहयोग के लिए कार्यालय आएंगे। यदि आप हमारे कुछ केंद्रों पर जाएंगे तो आपको सहयोगात्मक कार्यस्थल के साथ ही टीमों के लिए बेहतर विकल्प दिखेंगे।’
टीसीएस अप्रैल 2020 में 25&25 मॉडल लाने के साथ ही इसे लाने वाली पहली कंपनियों में से एक बन गई थी, जिसका अर्थ था कि साल 2025 तक टीसीएस के कर्मचारियों में से केवल 25 प्रतिशत कार्यबल टीसीएस सुविधाओं से बाहर काम करेंगे। महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर गंभीर असर पड़ा और इस समय कंपनी के कुल कर्मचारियों में से लगभग 90 प्रतिशत घर से काम कर रहे हैं। नैसकॉम की अध्यक्ष देवयानी घोष ने कहा, ‘कार्यक्षेत्र में हाइब्रिड मॉडल के लिए हम देखेंगे कि किस तरह के काम दूर स्थानों से किए जा सकते हैं और कौन से नहीं हो सकते। हम एक फ्रेमवर्क तैयार करेंगे, जिसमें हाइब्रिड क्षमता वाली नौकरियों का वर्णन होगा।

First Published - February 18, 2021 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट