facebookmetapixel
India-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांवIndia-EU FTA से ऑटो निर्यात को रफ्तार: यूरोप में भारत बन सकता हैं कार मैन्युफैक्चरिंग हबEditorial: ट्रंप की धमकियों से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश बने सोना-चांदीभूली-बिसरी फसलें बन सकती हैं भारत की फूड सिक्योरिटी और क्लाइमेट चैलेंज का जवाबकई मोर्चों पर ‘पहली बार’ वाला बजट, पर भविष्य के लिए अलग सोच जरूरीStock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पार

अब नागपुर में बनेंगे बिजनेस जेट, डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस (DRAL) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा स्थापित

2028 तक नागपुर में पहला मेड इन इंडिया फाल्कन तैयार हो जाएगा।

Last Updated- June 19, 2025 | 6:01 PM IST
Falcon 2000LXS
प्रतीकात्मक तस्वीर/ Falcon 2000LXS

पेरिस में आयोजित एयर शो के दौरान डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड ने फाल्कन 2000 जेट के उत्पादन के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं , यह पहली बार है जब फ्रांस के बाहर ऐसा उत्पादन होगा। अनिल अंबानी की रिलायंस एरोस्ट्रक्चर कंपनी ने फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन कंपनी से करार किया है। जो भारत के एयरोस्पेस भविष्य के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बात पर खुशी जताई है कि यह उत्पादन नागपुर में होगा और उन्होंने इस समझौते का स्वागत किया है। फडणवीस ने कहा कि नागपुर के मिहान इलाके में यह उत्पादन भारत के एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति को भी बड़ा बढ़ावा देगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होगा। हमने नागपुर में रक्षा विनिर्माण के संदर्भ में बहुत काम किया है। उस संबंध में, यह एक मील का पत्थर समझौता है ।

ALSO READ: माइक्रो मार्केट में तेजी से बढ़ रही है ऑफिस की मांग, हर साल 10 लाख वर्ग फुट के पार जा सकती है डिमांड

भारत और वैश्विक बाजार के लिए फाल्कन 2000 का पूरा उत्पादन अब नागपुर में किया जाएगा। इस समझौते के साथ, भारत अमेरिका, फ्रांस , कनाडा और ब्राजील जैसे देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। नागपुर में डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस (DRAL) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा। फाल्कन 8X और 6X की असेंबली भी वहीं की जाएगी। इससे 2028 तक नागपुर में पहला मेड इन इंडिया फाल्कन तैयार हो जाएगा। इस डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस (DRAL) की स्थापना 2017 में की गई थी।

नई उत्पादन सुविधा नागपुर में हजारों तकनीशियनों और इंजीनियरों को रोजगार प्रदान करेगी। डसॉल्ट एविएशन दुनिया की अग्रणी फाल्कन निर्माता है, जिसमें राफेल भी शामिल है, जिसका उपयोग रक्षा बलों द्वारा किया जाता है। अब तक, इसने 10,000 से अधिक सैन्य और नागरिक विमानों का निर्माण किया है।

दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक भारत घरेलू उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वैश्विक कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ऐसा या तो अपने दम पर या घरेलू भागीदारों के साथ मिलकर किया जा रहा है । केंद्र सरकार का लक्ष्य रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना भी है, जो मार्च के अंत में वित्तीय वर्ष में 12 फीसदी बढ़कर 2.76 बिलियन डॉलर हो गया ।

First Published - June 19, 2025 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट