facebookmetapixel
Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसा

अब समय पर उड़ान भरेगी एयर इंडिया

Last Updated- December 11, 2022 | 4:01 PM IST

एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने बैठक बुलाकर उड़ानों में समय परिवर्तन करने का फैसला लिया है। साथ ही कंपनी ने निर्धारित समय पर उड़ान न होने और उसमें देरी के लिए कारण बताने का निर्देश दिया है ताकि सही समय पर उड़ानों का परिचालन किया 

जा सके। इस साल के मार्च में विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया को अपने समर शेड्यूल में प्रति सप्ताह 2,456 उड़ान भरने की अनुमति दी थी। 27 मार्च से शुरू हुआ यह शेड्यूल 22 अक्टूबर को समाप्त होगा।  

विल्सन ने कर्मचारियों को बताया कि विमानन कंपनी बेहतर कस्टमर फेसिंग सिस्टम को अपना रही है ताकि यात्रियों को समय-सारणी में बदलाव और देरी के बारे में पहले से ही सचेत किया जा सके। इससे उन्हें अपनी सुविधानुसार विमान बदलने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अपने एयर इंडिया के साथियों और ग्राहकों से बातचीत के दौरान मैंने यह पाया कि ज्यादातर लोग हमसे समय की पाबंदी और विश्वसनीयता के साथ किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में बेहतर ढंग से निपटने की अपेक्षा कर रहे हैं। 

डीजीसीए के मुताबिक, जुलाई में एयर इंडिया की चार महानगरों के  हवाईअड्डों (बेंगलूरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई) से समय पर उड़ान का प्रदर्शन 83 फीसदी था जो कि एयरएशिया इंडिया, विस्तारा और गो फर्स्ट से कम है। 

विल्सन ने कहा कि प्रदर्शन में सुधार के लिए विमानन कंपनी की वि​भिन्न परिचालन टीम, नेटवर्क प्लानिंग, इंजीनियरिंग, ग्राउंड सर्विसेज और इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (आईओसीसी) जैसे विभिन्न विभागों के कर्मचारी ने विंटर शेड्यूल के लिए आगामी उड़ान कार्यक्रम का व्यापक मूल्यांकन किया। विंटर शेड्यूल इस साल 22 अक्टूबर से अगले साल 23 मार्च तक रहेगा। 

आईओसीसी विमानन कंपनी का मुख्य भाग है जो साल भर की उड़ानों का प्रबंधन करता है। जुलाई में घरेलू बाजार में 8.4 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली एयरलाइन हवाईअड्डे से संबंधित मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने के लिये एक हवाईअड्डा/ केंद्र नियंत्रण/ क्षेत्रीय नियंत्रण समन्वय टीम भी स्थापित करेगी। 

First Published - September 2, 2022 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट