facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

इंजन समस्या दूर किए बगैर Go First को राहत पैकेज नहीं : वी के सिंह

Last Updated- May 09, 2023 | 10:10 PM IST
Go First

गो फर्स्ट मामले में एक मंत्री ने कहा है कि इंजनों की आपूर्ति से संब​धित समस्या दूर किए बगैर इस एयरलाइन को राहत पैकेज जाने की संभावना नहीं है।

इस एयरलाइन ने अपने 54 एयरबस ए320 नियो (Airbus A320neos) विमानों को परिचालन से दूर रखने के लिए त्रुटिपूर्ण प्रैट ऐंड ​व्हिटनी इंजनों का कारण बताते हुए पिछले सप्ताह दिवालियापन संबं​​धित सुरक्षा के लिए आवेदन किया था। करीब दो दशकों से परिचालन करने वाली गो फर्स्ट वर्ष 2019 के बाद बंद होने वाली प्रमुख भारतीय एयरलाइन है। इससे पहले जेट एयरवेज पर संकट पैदा हो गया था।

भारत के उप विमानन मंत्री वी के सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि सरकार एयरलाइन में इंजन संबं​धित समस्याएं सुलझाने के लिए अमेरिकी कंपनी प्रैट ऐंड ​व्हिटनी (Pratt & Whitney) के साथ बातचीत कर चुकी है।

सिंह ने सोमवार को कहा था, ‘गो एयर के साथ समस्या यह है कि उसकी उड़ानें प्रैट ऐंड ​व्हिटनी के इंजनों से जुड़ी हुई हैं। प्रैट ऐंड ​व्हिटनी कोविड-19 के बाद से ही प्रबंधन संबं​​​धित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इंजन निर्माण उस तेजी के साथ अभी नहीं हो रहा है, जैसा होना चाहिए।’

रे​थियोन टेक्नोलॉजीज (Raytheon Technologies) की इकाई प्रैट ऐंड ​व्हिटनी ने मंत्री की टिप्प​णियों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उसने शुरू में एक मध्यस्थ को बताया था कि त्रुटिपूर्ण इंजनों की वजह से परिचालन को नुकसान पहुंचने का एयरलाइन का दावा गलत है और इसका कोई प्रमाण नहीं है।

सरकारी राहत की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘राहत पैकेज कैसे दिया जा सकता है। प्रैट ऐंड ​व्हिटनी के पास इंजन कहां से आएंगे? राहत पैकेज तभी दिया जा सकता है जब इस समस्या के बारे में कुछ किया जा सकेगा।’ सरकार सबसे पहले यात्रियों के हितों पर ध्यान दे रही है, क्योंकि विमानन नियामक ने सोमवार को गो फर्स्ट को नए टिकट की बिक्री बंद करने का नोटिस भेजा था।

Also read: Go First में फंसे ट्रैवल एजेंटों के 900 करोड़ रुपये, सरकार से लगाई वापस दिलाने की गुहार

गो फर्स्ट की बाजार भागीदारी घटकर मार्च के अंत में 7.8 प्रतिशत रह गई, जो 2022 में 8.8 प्रतिशत थी। एक सरकारी अ​धिकारी ने मंगलवार को रॉयटर्स को बताया कि एयरलाइन को रद्द हुई उड़ानों के लिए यात्रियों का पैसा लौटाने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने अभी तक कोई राहत पैकेज देने का निर्णय नहीं लिया है।’ भले ही भारत के बढ़ते विमानन उद्योग में कोविड-19 महामारी के बाद फिर से तेजी आई है, लेकिन गो फर्स्ट को इंडिगो तथा एयर इंडिया एवं विस्तारा के विलय की घोषणा के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

Also read: Go First पर एक और संकट, बैंक अभी नहीं देंगे Go First को अतिरिक्त फंडिंग

सोमवार को गो फर्स्ट ने दिवालियापन सुरक्षा के लिए भारत के कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) में आवेदन किया, क्योंकि कई पट्टेदारों ने अपने विमान मांगे हैं।

राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) गो फर्स्ट के दिवालिया मामले में बुधवार को अपना आदेश सुनाएगा।

खबरों के अनुसार, स्काई हाई एक्ससीवी लीजिंग कंपनी (Sky High XCV Leasing Company), एसीजी एयरक्राफ्ट लीजिंग (ACG Aircraft Leasing), एसएफवी एयरक्राफ्ट हो​ल्डिंग्स (SFV Aircraft Holdings) समेत कई लीजिंग कंपनियों ने अपने कम से कम 13 विमान वापस पाने के लिए नियामक को अनुरोध सौंपे हैं।

Also read: Go First को DGCA का नोटिस, पूछा-क्यों न रद्द कर दें लाइसेंस ?

स्पाइसजेट के पट्टेदारों ने भी मंगलवार को कम से कम चार विमानों से संबं​धित पट्टा समझौता समाप्त किए जाने के लिए विमानन नियामक को अनुरोध सौंपे हैं।

First Published - May 9, 2023 | 8:16 PM IST

संबंधित पोस्ट