facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Saatvik Green को ₹707 करोड़ के ऑर्डर, Anant Raj का QIP खुला; जानें आज किन शेयरों में रहेगी हलचलNetflix India ने छात्रों के लिए IICT और FICCI के साथ समझौता कियाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा

New Car Launch in 2024: Tata से लेकर Maruti तक, इस साल लॉन्च होंगी ये गाड़ियां

Maruti Suzuki अगले महीने (April 2024) Maruti New-gen Swift को देश में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल पर चलने वाली इस कार को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Last Updated- March 17, 2024 | 3:08 PM IST
new car launch
Representative Image

भारत का ऑटोमोटिव मार्केट आने वाले कुछ सालों में महत्वपूर्ण विकास के लिए तैयार है। देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए इस नई गाड़ियों की पेशकश करने की योजना बना रही है।

अगर आप भी इस साल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल कौन सी कंपनी किस सेगमेंट में कौन सी कार और SUV देश में लॉन्च करने जा रही है।

देखें लिस्ट-

Maruti Suzuki-

वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अगले महीने (April 2024) Maruti New-gen Swift को देश में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल पर चलने वाली इस कार को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

क्या होगी कीमत?

मारुति न्यू-जेन स्विफ्ट (Maruti New-gen Swift) की कीमत 6.50 लाख – रु. 10.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कार की कीमत उसके वैरिएंट पर निर्भर करेगी।

क्या होगा खास?

न्यू-जेन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।

Mahindra-

पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार (Mahindra Thar ) को भारत में जून 2023 तक पेश किया जा सकता है।

क्या होगी कीमत?

Mahindra Thar की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

जानें कार के फीचर्स के बारे में-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार की डिज़ाइन और फीचर सूची उस तीन दरवाजों वाले मॉडल को बरकरार रख सकती है। इसके अलावा, कार में 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, स्क्वायर टेल लाइट्स, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीपीएमएस, पावर विंडो और एक रोल केज शामिल हो सकते हैं।

Tata Motors-

टाटा मोटर्स ने 11 जनवरी 2023 को ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर ईवी (Tata Harrier) पर से पर्दा उठाया था और आने वाले महीनों में कंपनी इस कार को लॉन्च सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार जून 2024 में लॉन्च हो सकती है।

क्या होगी कीमत?

Tata Harrier ईवी की कीमत 22.00 लाख – रु. 25.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कार की कीमत मॉडल के वैरिएंट पर निर्भर करेगी।

क्या होगी खासियत?

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पुष्टि की थी कि हैरियर EV Gen2 आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें AWD कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा भी होगी जिसका मतलब है कि इसमें दो-मोटर सेटअप होगा – प्रत्येक एक्सल पर एक। बता दें कि अभी रेंज और चार्जिंग कैपेसिटी के साथ बैटरी और पावर आउटपुट के संबंध में अन्य तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Skoda Superb-

स्कोडा ने अपनी नई कार Skoda Superb का अनावरण 2 नवंबर, 2023 को किया था। यह कार जून 2024 में लॉन्च हो सकती है।

क्या होगी कीमत?

स्कोडा सुपर्ब की कीमत 28.00 लाख – रु. 35.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कार की कीमत मॉडल के वैरिएंट पर निर्भर करेगी।

क्या होगी खासियत?

सुपर्ब में 2 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिनमें से एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन होगा। हालांकि, विश्व स्तर पर, स्कोडा पहली बार सुपर्ब के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की पेशकश कर रहा है।

Kia-

न्यू-जेन की किआ कार्निवल (Kia Carnival) को भारत में 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट मुताबिक, Kia Carnival जुलाई 2024 में लॉन्च हो सकती है।

क्या होगी कीमत?

किआ न्यू कार्निवल की कीमत 40.00 लाख – रु. 45.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कार की कीमत मॉडल के वैरिएंट पर निर्भर करेगी।

क्या होगी खासियत?

Kia की इस नई कार को मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें 17-इंच का पहिया दिया गया है। इसके अलावा, कस्टमर्स को गाड़ी के इंटीरियर में नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल भी मिलेगा। इसके अलावा, कार के केबिन में 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का डिजिटल गेज क्लस्टर दिया गया है।

*नोट- इस साल लॉन्च होने वाली ऊपर बताई गयीं इन गाड़ियों को लेकर कंपनियों की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी है।

First Published - March 17, 2024 | 2:26 PM IST

संबंधित पोस्ट