facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

PepsiCo और Tata Consumer का नया धमाका, अब टेढ़े-मेढ़े कुरकुरे में मिलेगा शेजवान का तड़का

कुरकुरे का नया Schezwan Chutney फ्लेवर पूरे भारत में Rs 5, Rs 10 और Rs 20 की प्राइस रेंज में खरीदा जा सकता है।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:21 AM IST
pepsico_kurkure
टेढ़े-मेढ़े कुरकुरे का नया फ्लेवर लॉन्च

पेप्सिको इंडिया (PepsiCo India) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मिलकर Kurkure Masala Munch का नया फ्लेवर लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह फ्लेवर चिंग्स सीक्रेट शेज़वान चटनी के साथ तैयार किया गया है। यह कदम चिंग्स सीक्रेट के साथ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की हाल ही में हुई साझेदारी के बाद उठाया गया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने चिंग्स सीक्रेट का अधिग्रहण 2024 में किया था।

यह लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है जब पेप्सिको इंडिया भारतीय स्नैकिंग स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय स्नैक दिग्गज हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने का भी प्रस्ताव दिया है।

भारतीय स्नैक्स बाजार की मौजूदा वैल्यू $17.11 बिलियन है और यह 2025 से 2029 के बीच 7.66% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। यह जानकारी स्टेटिस्टा डेटा से सामने आई है।

कुरकुरे का नया Schezwan Chutney फ्लेवर पूरे भारत में Rs 5, Rs 10 और Rs 20 की प्राइस रेंज में खरीदा जा सकता है।

PepsiCo India की मार्केटिंग डायरेक्टर Aastha Bhasin ने कहा, “कुरकुरे ने हमेशा स्नैकिंग कैटेगरी में ट्रेंडसेटिंग इनोवेशंस को लीड किया है। Ching’s Secret के साथ यह पार्टनरशिप हमारे कमिटमेंट को दर्शाती है कि हम कंज्यूमर की बदलती पसंद के हिसाब से फ्लेवर्स डिलीवर करना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “Fusion flavours आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इस पार्टनरशिप के जरिए हमने कुरकुरे के क्रंची और मसालेदार मज़े को Ching’s Schezwan Chutney के फायरी और टैंगी टेस्ट के साथ मिलाया है। यह नया फ्लेवर एक Desi Chinese स्नैकिंग एक्सपीरियंस देगा। दोनों ब्रांड्स ने मिलकर कंज्यूमर्स को ऐसा फ्लेवर दिया है जो पूरे भारत के लोगों को पसंद आएगा।”

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की पैकेज्ड फूड्स प्रेसिडेंट दीपिका भान ने कहा, “यह पार्टनरशिप कंज्यूमर्स को चौंकाने और खुश करने का वादा करती है, जो उन्हें एक अनोखा सेंसरी एडवेंचर का अनुभव देगी।”

पेप्सिको इंडिया ने अपने बयान में कहा कि यह कोलैबोरेशन स्नैकिंग इंडस्ट्री में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसमें दो इंडियन ब्रांड्स, कुरकुरेऔर चिंग्स सीक्रेट, की साझेदारी हुई है, जो बोल्ड, ऑथेंटिक और फ्लेवरफुल स्नैक्स के जरिए इंडियन कंज्यूमर्स की बदलती पसंद को दर्शाता है।

First Published - January 20, 2025 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट