पेप्सिको इंडिया (PepsiCo India) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मिलकर Kurkure Masala Munch का नया फ्लेवर लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह फ्लेवर चिंग्स सीक्रेट शेज़वान चटनी के साथ तैयार किया गया है। यह कदम चिंग्स सीक्रेट के साथ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की हाल ही में हुई साझेदारी के बाद उठाया गया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने चिंग्स सीक्रेट का अधिग्रहण 2024 में किया था।
यह लॉन्च ऐसे समय पर हुआ है जब पेप्सिको इंडिया भारतीय स्नैकिंग स्पेस में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय स्नैक दिग्गज हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने का भी प्रस्ताव दिया है।
भारतीय स्नैक्स बाजार की मौजूदा वैल्यू $17.11 बिलियन है और यह 2025 से 2029 के बीच 7.66% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। यह जानकारी स्टेटिस्टा डेटा से सामने आई है।
कुरकुरे का नया Schezwan Chutney फ्लेवर पूरे भारत में Rs 5, Rs 10 और Rs 20 की प्राइस रेंज में खरीदा जा सकता है।
PepsiCo India की मार्केटिंग डायरेक्टर Aastha Bhasin ने कहा, “कुरकुरे ने हमेशा स्नैकिंग कैटेगरी में ट्रेंडसेटिंग इनोवेशंस को लीड किया है। Ching’s Secret के साथ यह पार्टनरशिप हमारे कमिटमेंट को दर्शाती है कि हम कंज्यूमर की बदलती पसंद के हिसाब से फ्लेवर्स डिलीवर करना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “Fusion flavours आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इस पार्टनरशिप के जरिए हमने कुरकुरे के क्रंची और मसालेदार मज़े को Ching’s Schezwan Chutney के फायरी और टैंगी टेस्ट के साथ मिलाया है। यह नया फ्लेवर एक Desi Chinese स्नैकिंग एक्सपीरियंस देगा। दोनों ब्रांड्स ने मिलकर कंज्यूमर्स को ऐसा फ्लेवर दिया है जो पूरे भारत के लोगों को पसंद आएगा।”
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की पैकेज्ड फूड्स प्रेसिडेंट दीपिका भान ने कहा, “यह पार्टनरशिप कंज्यूमर्स को चौंकाने और खुश करने का वादा करती है, जो उन्हें एक अनोखा सेंसरी एडवेंचर का अनुभव देगी।”
पेप्सिको इंडिया ने अपने बयान में कहा कि यह कोलैबोरेशन स्नैकिंग इंडस्ट्री में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसमें दो इंडियन ब्रांड्स, कुरकुरेऔर चिंग्स सीक्रेट, की साझेदारी हुई है, जो बोल्ड, ऑथेंटिक और फ्लेवरफुल स्नैक्स के जरिए इंडियन कंज्यूमर्स की बदलती पसंद को दर्शाता है।