facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 25% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?

ndtv Q2 Results: दूसरी तिमाही में 57.4% गिरा NDTV का मुनाफा, रेवेन्यू घटने और खर्च बढ़ने से आई कमी

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में NDTV का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 93.48 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- October 23, 2023 | 6:02 PM IST
NDTV announces salary hike 'above industry average'

मीडिया कंपनी एनडीटीवी (ndtv Q2 Result) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 57.4 प्रतिशत घटकर 5.55 करोड़ रुपये रह गया। एनडीटीवी के मुनाफे में रेवेन्यू के घटने जबकि खर्च बढ़ने के कारण यह कमी आई है।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी ‘न्यू डेल्ही टेलीविजन लिमिटेड’ (NDTV) ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 13.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कंपनी का कुल खर्च बढ़ा

कंपनी की आलोच्य तिमाही में ऑपरेशन से इनकम घटकर 95.55 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 105.8 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में एनडीटीवी का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 93.48 करोड़ रुपये हो गया। यह साल भर पहले 91.93 करोड़ रुपये था।

एनडीटीवी ने दो नए रीजनल चैनल भी शुरू किए

कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में नरम आर्थिक परिवेश के बावजूद विज्ञापन खर्च में हल्की तेजी देखी गई। बीती तिमाही में एनडीटीवी ने दो नए रीजनल चैनल भी शुरू किए हैं। इनमें एक चैनल मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ पर केंद्रित है जबकि दूसरा चैनल राजस्थान की खबरें प्रसारित करता है।

एनडीटीवी ने कहा, ‘‘विस्तार एवं वृद्धि पर ध्यान रहने के बीच कंपनी को निकट भविष्य में कुछ और क्षेत्रीय चैनल शुरू करने की उम्मीद है।’’

First Published - October 23, 2023 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट