facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

नजारा टेक्नोलॉजिज ने जुटाई 855 करोड़ रुपये की रकम

एसबीआई इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड और अन्य प्रमुख निवेशकों ने किया निवेश; गेमिंग क्षेत्र में अधिग्रहण के जरिये विस्तार की योजना

Last Updated- November 28, 2024 | 10:45 PM IST
Nazara Technologies

गेमिंग क्षेत्र की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनी नजारा टेक्नोलॉजिज ने तरजीही निर्गम के जरिये 855 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें एसबीआई इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड, जूनोमोनेटा फिनसोल और थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड एलपी ने भी हिस्सा लिया।

27 नवंबर को नियामकीय सूचना में नजारा के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 954.27 रुपये के निर्गम मूल्य पर 89,59,728 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है। सितंबर में कंपनी ने रणनीतिक अधिग्रहण को बढ़ावा देने और कारोबार विस्तार के लिए 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया था।

एसबीआई इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड एसबीआई म्युचुअल फंड की योजना है। उसने 220 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि प्लूटस वेल्थ की सहयोगी कंपनी जूनोमोनेटा फिनसोल ने 150 करोड़ रुपये की गारंटी दी। इस बीच थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड एलपी ने गेमिंग कंपनी में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया।

अन्य प्रमुख निवेशकों जैसे कैरेटलेन के सह-संस्थापक मिथुन सचेती और उनके भाई सिद्धार्थ सचेती ने 75-75 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह इस साल नजारा द्वारा जुटाई गई दूसरी सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले कंपनी ने निखिल कामत, एसबीआई म्युचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड जैसे प्रमुख निवेशकों से 760 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी हाल ही में विस्तार की होड़ में लगी है क्योंकि वह अधिग्रहण के जरिये विस्तार कर रही है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश करना चाहती है। नजारा ने इस साल सितंबर में पोकरबाजी की मूल कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 982 करोड़ रुपये में 47.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। यह घरेलू गेमिंग क्षेत्र में सबसे बड़े विलय और अधिग्रहण (एमऐंडए) सौदों में से एक था।

उसने ब्रिटेन की गेमिंग स्टूडियो फ्यूजबॉक्स गेम्स का भी 288 करोड़ रुपये के नकद सौदे में अ​धिग्रहण किया है और स्पोर्टकीडा की मूल कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रही है।

इस महीने की शुरुआत में नजारा ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था जिसमें एक साल पहले की अव​धि के 24.18 करोड़ रुपये के तुलना में गिरावट आई। तिमाही आधार पर लाभ पिछली तिमाही के 23.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत घट गया।

First Published - November 28, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट