facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Navratna PSU को EPFO से मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; 2 साल में 200% दे चुका है रिटर्न

रेलटेल के शेयर ने लंबी अव​धि में निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है। बीते एक साल का रिटर्न देखें तो करीब 65 फीसदी और 2 साल का रिटर्न 210 फीसदी है।

Last Updated- November 08, 2024 | 2:41 PM IST
PSU Stocks
Representative image

Navratna Railway PSU: नवरत्न सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (RailTel Corporation of India Ltd) को EPFO से 170 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। नवरत्न कंपनी को यह ऑर्डर ईपीएफओ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए मिला है। भारतीय रेलवे की स्ट्रैटेजिक यूनिट रेलटेल के स्टॉक ने लंबी अव​धि में निवेशकों की वेल्थ में जबरदस्त इजाफा किया है। हालांकि, शुक्रवार के कारोबार में सुस्त बाजार में रेलटेल में भी कमजोरी देखने को मिली।

RailTel को EPFO से ऑर्डर

नवरत्न पीएसयू रेलटेल (RailTel Corporation of India Ltd) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे कर्मचारी भविष्य नि​धि संगठन (EPFO) से 1,70,25,70,543 रुपये (टैक्स सहित) का ऑर्डर हासिल हुआ है। यह ऑर्डर रेलटेल को ईपीएफओ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर नवंबर 6 नवंबर 2025 तक पूरा करना है।

RailTel: स्टॉक ने लंबी अव​धि में बनाया पैसा

शेयर बाजार में शुक्रवार को जारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को रेलटेल के स्टॉक पर भी दबाव दिखाई दिया। दोपहर 2 बजे तक के कारोबारी सेशन में स्टॉक करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गया। 7 नवंबर 2024 को शेयर 412 पर बंद हुआ था।

रेलटेल के शेयर ने लंबी अव​धि में निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है। बीते एक साल का रिटर्न देखें तो करीब 65 फीसदी और 2 साल का रिटर्न 210 फीसदी है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 618 और लो 243.50 है।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 8, 2024 | 2:28 PM IST

संबंधित पोस्ट