facebookmetapixel
भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीन

ब्लू टिक के रिलॉन्च पर फिर बदला मस्क का इरादा, फिलहाल 8 डॉलर चार्ज पर लगाई रोक

Last Updated- December 10, 2022 | 11:13 AM IST

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर के चार्ज के ऐलान पर मस्क अभी तक टेस्ट एंड ट्राई के मैथड को अपना रहे हैं। रिलॉन्च की घोषणा करने के बाद मस्क ने आज फिर से अपना फैसला बदल लिया है और रिलॉन्च पर फिलहाल रोक लगा दी है। 
 
मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि पर ‘ब्लू वेरिफाइड बैज’ की रिलांचिंग अस्थाई रूप से रोक दी है। पिछले महीने ही 8 डॉलर के शुल्क के साथ इसे शुरू किया गया था। 
 
हालांकि अधिग्रहण को लेकर लंबे समय तक चले विवाद के बाद मस्क का ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने का फैसला सबसे अधिक विवादित फैसला है। ब्लू टिक लॉन्चिंग के बाद कई फर्जी अकाउंट भी वैरिफाई हो गए थे। जिसके बाद मस्क ने ऐलान किया था कि फर्जी या नकली खातों की पहचान करने के बाद ही ब्लू टिक बैज की रिलांचिंग होगी। 
 
हालांकि फिलहाल इस रिलॉन्चिंग पर भी मस्क ने रोक लगा दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि अब संभवत: व्यक्तियों और कंपनियों/संस्थानों के लिए अलग अलग रंग के ‘टिक’ होंगे।
 
29 नवंबर को होना था रिलॉन्च
 
ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम को 29 नवंबर से दोबारा से शुरू किया जाना था। रिलॉन्चिंग को लेकर मस्क ने कहा था कि किसी भी वैरिफाइड अकाउंट के नाम को बदलने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। साथ ही कोई भी यूजर यह तब ही कर पाएगा, जब वह Twitter की शर्तों को पूरा कर लेगा।
 
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के तहत क्या मिलेंगे फीचर्स 
 
 ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।

 

First Published - November 22, 2022 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट