ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर के चार्ज के ऐलान पर मस्क अभी तक टेस्ट एंड ट्राई के मैथड को अपना रहे हैं। रिलॉन्च की घोषणा करने के बाद मस्क ने आज फिर से अपना फैसला बदल लिया है और रिलॉन्च पर फिलहाल रोक लगा दी है।
मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि पर ‘ब्लू वेरिफाइड बैज’ की रिलांचिंग अस्थाई रूप से रोक दी है। पिछले महीने ही 8 डॉलर के शुल्क के साथ इसे शुरू किया गया था।
हालांकि अधिग्रहण को लेकर लंबे समय तक चले विवाद के बाद मस्क का ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने का फैसला सबसे अधिक विवादित फैसला है। ब्लू टिक लॉन्चिंग के बाद कई फर्जी अकाउंट भी वैरिफाई हो गए थे। जिसके बाद मस्क ने ऐलान किया था कि फर्जी या नकली खातों की पहचान करने के बाद ही ब्लू टिक बैज की रिलांचिंग होगी।
हालांकि फिलहाल इस रिलॉन्चिंग पर भी मस्क ने रोक लगा दी है। मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि अब संभवत: व्यक्तियों और कंपनियों/संस्थानों के लिए अलग अलग रंग के ‘टिक’ होंगे।
29 नवंबर को होना था रिलॉन्च
ब्लू टिक वैरिफिकेशन स्कीम को 29 नवंबर से दोबारा से शुरू किया जाना था। रिलॉन्चिंग को लेकर मस्क ने कहा था कि किसी भी वैरिफाइड अकाउंट के नाम को बदलने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। साथ ही कोई भी यूजर यह तब ही कर पाएगा, जब वह Twitter की शर्तों को पूरा कर लेगा।
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के तहत क्या मिलेंगे फीचर्स
ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।