मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का नतीजा जारी किया गया।
कंपनी ने बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त की समान तिमाही में 13 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ है। कंपनी के मुताबिक, 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में 4,110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 3,630 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे में रिफाइनरी क्षेत्र का अहम योगदान रहा।
वित्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में कंपनी की आय में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 40.65 फीसदी का इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कमाई 41,805 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 29,721 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त की पहली तिमाही
मुनाफा – 4,110 करोड़ रुपये
आय – 41,805 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही
मुनाफा – 3,630 करोड़ रुपये
आय – 29,721 करोड़ रुपये