facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Mukesh Ambani करेंगे ₹75,000 करोड़ निवेश, इन राज्यों को मिलेगा कैंसर अस्पताल, Jio 5G, ओलंपिक सेंटर्स समेत कई बड़ी सौगात

इस निवेश से 25 लाख से ज्यादा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Last Updated- May 23, 2025 | 4:22 PM IST
Mukesh Ambani

ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक बिजनेस करने वाली देश की सबसे धनी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 7 सिस्टर्स यानी नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों के लिए अपना खाजाना खोल दिया है। अंबानी ने शुक्रवार को ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ में पूर्वोत्तर के राज्यों में ₹75,000 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया। कंपनी यहां 350 बायोगैस प्लांट लगाएगी, टेलीकॉम सर्विसेज का विस्तार करेगी, रिटेल नेटवर्क बढ़ाएगी और क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी।

25 लाख लोगों में मिलेगा रोजगार

इस समिट में बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप पूर्वोत्तर क्षेत्र में हाई क्वालिटी वाले FMCG प्रोडक्ट्स के लिए फैक्ट्रियां लगाएगा और मणिपुर में एक 150 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा, “पिछले 40 वर्षों में रिलायंस ने इस क्षेत्र में करीब ₹30,000 करोड़ का निवेश किया है। अगले पांच वर्षों में हम अपने निवेश को दोगुने से ज्यादा करेंगे और हमारा लक्ष्य 75,000 करोड़ रुपये है।” इस निवेश से 25 लाख से ज्यादा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, क्योंकि यह ग्रुप पूर्वोत्तर के 4.5 करोड़ लोगों के जीवन को छूने की दिशा में काम कर रहा है।

Also read: Adani Group के चेयरमैन का बड़ा ऐलान, नॉर्थ-ईस्ट में अब ₹1 लाख करोड़ का होगा निवेश; किन सेक्टर्स में लगेगा पैसा

अंबानी ने नॉर्थ ईस्ट से किए 6 वादे

अंबानी ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों से छह वादे कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप की टेलीकॉम यूनिट जियो (Jio) ने पहले ही 90% आबादी को कवर कर लिया है और इसके 50 लाख से ज्यादा 5G सब्सक्राइबर हैं।

उन्होंने कहा, “इस साल हम यह संख्या दोगुनी कर देंगे।” अंबानी ने कहा, “जियो की प्राथमिकता यह होगी कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की क्रांतिकारी ताकत को हर स्कूल, अस्पताल, कारोबार और घर तक पहुंचाए।”

जब टैलेंट, टेक्नोलॉजी से और क्षमताएं कनेक्टिविटी से मिलती हैं, तब हमारा नॉर्थ-ईस्ट तेजी से आगे बढ़ता है।

FMCG फैक्ट्रियों में भी निवेश करेंगे रिलायंस

अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनाज, फल और सब्जियों की खरीद को बड़े पैमाने पर बढ़ाएगी। उन्होंने कहा, “हम इस क्षेत्र में हाई क्वालिटी वाले FMCG उत्पादों की फैक्ट्रियों में भी निवेश करेंगे और यहां की शानदार शिल्पकला आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।”

क्लीन एनर्जी के सेक्टर में उन्होंने कहा कि रिलायंस पूर्वोत्तर में सौर ऊर्जा (Solar Energy) उत्पादन को बड़े स्तर पर बढ़ाने की योजना बना रही है, हालांकि उन्होंने इसके विवरण साझा नहीं किए।

Also read: आंध्र सरकार से मिला ₹9,000 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट, टेलीकॉम कंपनी शेयर ने पकड़ी रफ्तार; 2 हफ्तों में 27% की धमाकेदार तेजी

Reliance लगाएंगी 350 बायोगैस प्लांट

अंबानी ने कहा कि कचरे को संपत्ति में बदलने की सोच के तहत रिलायंस इस क्षेत्र की बड़ी मात्रा में पड़ी ‘बेकार जमीन’ को ‘समृद्ध जमीन’ में बदलेगी। इसके लिए कंपनी यहां 350 इंटीग्रेटेड कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाएगी, जो जैविक कचरे को गैस में बदलेंगे। यह गैस ट्रांसपोर्ट के लिए CNG के रूप में, उद्योगों में ईंधन के तौर पर और रसोई में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी।

नॉर्थ ईस्ट में बनेगा बेस्ट कैंसर अस्पताल

अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन नॉर्थ ईस्ट में बेहतरीन कैंसर इलाज की सुविधा लेकर आएगी। उन्होंने कहा, “शुरुआत के तौर पर, हमने मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला एक व्यापक कैंसर अस्पताल स्थापित किया है। हम मिजोरम यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर जीनोमिक डेटा के जरिये ब्रेस्ट कैंसर के इलाज पर काम कर रहे हैं। गुवाहाटी में हमने एक अत्याधुनिक मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स और रिसर्च लैब बनाई है। यह भारत की सबसे बड़ी जीनोम सीक्वेंसिंग क्षमताओं में से एक होगी।” “हम उत्तर-पूर्व को एक हेल्थकेयर हब और रिसर्च पावरहाउस में बदलने में मदद करेंगे।”

Also read: Defence PSU Stock ने सेंसेक्स में एंट्री के साथ भरी उड़ान, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर; ब्रोकरेज ने कहा-₹450 तक जाएगा भाव

ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर्स स्थापित करेगी रिलायंस

उत्तरी-पूर्वी भारत को विश्वस्तरीय खेल प्रतिभाओं का खजाना बताते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन आठों राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर्स स्थापित करेगा, जो युवाओं को भविष्य में ओलंपिक पदक विजेता बनने के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा, “भारत की सबसे युवा आबादी वाले और सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर वाले इस क्षेत्र के सपनों को साकार करना रिलायंस के लिए गर्व की बात है।”

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 23, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट