facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल से मांगे 20 करोड़ रुपये

मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि 'अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।'

Last Updated- October 28, 2023 | 11:35 AM IST
Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani Death Threat: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए दी गई धमकी में उनसे 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है।

20 करोड़ रुपये की मांगी गई फिरौती

मुंबई पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि ‘अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।’

FIR दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच

ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read: JioSpaceFiber Satellite: जियो लाया सैटेलाइट इंटरनेट, दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टिविटी की नहीं होगी दिक्कत

पिछले साल भी मिली थी धमकी

बता दें कि पिछले साल भी मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब साउथ मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि वो अस्पताल को उड़ा देगा और मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों की भी जान लेगा।

इतना ही नहीं आरोपी ने अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Also read: Reliance Q2 Results: 27 फीसदी बढ़ा RIL का मुनाफा, कमाई में महज 1.1 फीसदी हुआ इजाफा

रिलायंस ने कल जारी किया था Q2 रिजल्ट, 27 फीसदी बढ़ा मुनाफा

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहा और मार्जिन पर भी थोड़ा असर पड़ा है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 27.4 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 13,656 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

विश्लेषकों ने 18,463 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था। रिलायंस ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कच्चे तेल के दाम में 14 फीसदी की कमी आई थी, जिसकी वजह से मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ा है।

First Published - October 28, 2023 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट