facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

मोजर बेयर बड़े दांव को तैयार

Last Updated- December 10, 2022 | 5:31 PM IST

प्रमुख ऑप्टिकल डिस्क निर्माता कंपनी मोजर बेयर अपने नए कारोबार उपक्रमों पर बड़े दांव लगा रही है।


कंपनी को अपने ऑप्टिकल मीडिया व्यवसाय से अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होता है। कंपनी के ऑप्टिकल मीडिया व्यवसाय का इसके राजस्व में फिलहाल 100 प्रतिशत का योगदान है।


दूसरी तरफ इसकी सहयोगी कंपनियों मोजर बेयर होम इंटरटेनमेंट और मोजर बेयर फोटो वोल्टेक (एमबीपीवी) का  2011-12 तक इसके राजस्व में बड़ा योगदान रहने की संभावना है।


मोजर बेयर के कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी ने कहा, ‘हमारे ऑप्टिकल मीडिया व्यवसाय में तकरीबन 20-25 प्रतिशत सीएजीआर के हिसाब से इजाफा होगा। हमारे कारोबार में में फोटोवोल्टेक (पीवी)  उपक्रम का विशेष योगदान है। हमारा कारोबार 40 अरब रुपये की कारोबारी क्षमता हासिल करने जा रहा है।’ वैसे उन्होंने कहा कि राजस्व में ऑप्टिकल कारोबार की हिस्सेदारी कम होगी।


पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान मोजर बेयर का मुनाफा कम हो रहा है। इस गिरावट की वजह बताते हुए पुरी ने कहा, ‘हमने जो नए कारोबार शुरू किए हैं, उनके आंकड़े अभी हमारे परिणाम में शामिल नहीं किए गए हैं। हम इस  वित्तीय वर्ष में इन आंकड़ों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल कंपनी के परिणामों में  ऑप्टीकल मीडिया बिजनेस से राजस्व और लाभ शामिल है जो मंदी के दौर से गुजर रहा है।’


पुरी का मानना है कि कंपनी के ऑप्टिकल मीडिया बिजनेस इस वर्ष प्रतिवर्तन दिखेगा। उद्योग को कुछ कारणों पर विचार करने की जरूरत है। खासकर ब्लू-रे को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। इससे हम अगले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही तक बाजार में स्थिति मजबूत कर लेंगे। तब तक हम इस व्यवसाय से 400 से 600 करोड़ रुपये की कमाई के साथ नगदी प्रवाह आसानी से हासिल करते रहेंगे।


पुरी ने इन खबरों का खंडन किया कि पीवी कारोबार को अमेरिका में सूचीबद्ध कराया जाएगा।  उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘ये खबरें गलत हैं। हमने निकट भविष्य में ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। कंपनी ने हाल ही में निजी इक्विटी का रास्ता अपना कर तकरीबन 400 करोड़ रुपये जुटाए और भविष्य में भी इसी तरह के तरीकों को अपनाया जाएगा।’


पिछले कुछ वर्षों के दौरान कंपनी ने ऑप्टिकल मीडिया कारोबार को वैश्विक मंदी की चपेट से बचाने के लिए एक विविध रणनीति का रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि हमारे ऑप्टिकल मीडिया बिजनेस ने अन्य व्यवसायों में भारी-भरकम निवेश किया है। हम एक पूर्ण संगठन के रूप में तब्दील हुए हैं और हमारी प्रबंधन क्षमता में भी इजाफा हुआ है।


मोजर बेयर ने फोटोवोल्टेक (पीवी) उद्योग में डाइवर्सिफिकेशन 2005 में शुरू किया था। कंपनी ने अपनी सस्ती वीसीडी और डीवीडी के साथ पिछले वर्ष होम एंटरटेनमेंट क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके अलावा कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स के कारोबार में भी जगह बना चुकी है।  उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीसीडी और डीवीडी कारोबार के विस्तार की योजना बना रहे हैं। कंपनी इस साल नई फिल्मों के निर्माण के लिए निवेश करेगी।’


कंपनी का लेखा-जोखा


मोजर बेयर होम इंटरटेनमेंट और मोजर बेयर फोटो वोल्टेक का 2011-12 तक कंपनी के राजस्व में बड़ा योगदान होने की संभावना है।
पिछली कुछ तिमाहियों में मोजर बेयर का मुनाफा घट रहा है।
फिलहाल कंपनी के परिणामों में मुख्य रूप से ऑप्टिकल मीडिया बिजनेस का राजस्व और मुनाफा शामिल है।

First Published - April 9, 2008 | 1:13 AM IST

संबंधित पोस्ट