भारतीय बाजार में एफएम सुविधा के बगैर मोबाइल फोन उतारना बिल्कुल अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।
शोध कराने वाली कंपनी टीएनएस द्वारा किए गए ग्लोबल टेलीकॉम इनसाइट अध्ययन के मुताबिक मोबाइल में रेडियो की सुविधा संगीत प्रेमी भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करती है।
उभरते हुए एशियाई बाजार में लगभग 45 फीसदी मोबाइल उपभोक्ताओं के मुताबिक मोबाइल खरीदते वक्त उनकी प्राथमिकता एफएम की सुविधा होती है।
मतलब जितना अच्छा किसी भी मोबाइल का एफएम होगा उतना ज्यादा ही वह ग्राहकों को लुभा पाने में कामयाब हो पाएगा। मोबाइल के इस फीचर ने एसएमएस, इंटरनेट सुविधा और कैमरा जैसी सुविधाओं को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह अध्ययन रेडियो में फिर से जान फूंकने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। रेडियो को सबसे ज्यादा नुकसान म्युजिक चैनल्स और इंटरनेट से हुआ है।