देश में मोबाइल टेलीविजन का बाजार
इस साल के अंत तक 36 करोड़ डालर पहुंचने की संभावना
है क्योंकि इस नए मीडिया क्षेत्र की लोकप्रियता दिनों दिन बढ रही है।
आईटी अनुसंधान फर्म स्प्रिंगबोर्ड रिसर्च के एक अध्ययन के
मुताबिक करीब 84 प्रतिशत मोबाइल ग्राहक उचित दर वाली टीवी
सेवा के इंतजार में हैं।
स्प्रिंगबोर्ड रिसर्च के प्रबंधक सिंडीकेट रिसर्च रवि
शेखर पांडे ने कहा मोबाइल टीवी सेवाएं लांच करने का
यही समय है। हमारा मानना है कि सेवा शुरू करने के पहले
साल भारत में करीब। 2 करोड़ मोबाइल टीवी ग्राहक होंगे। मोबाइल टीवी के जरिए ग्राहक मोबाइल फोन और अन्य मोबाइल
फोन डिवाइस पर नियमित टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं।
पांडे ने कहा भारत में अधिकांश मोबाइल ग्राहक मोबाइल
टीवी का उपयोग करने के इच्छुक हैं। वे इस सेवा का
उपयोग करने के लिए नए हैंडसेट खरीदने में निवेश करेंगे।
उनकी यह इच्छा निश्चित तौर पर मोबाइल टीवी की पेशकश करने
वाली कंपनियों के लिए उत्साहवर्धक खबर है। सर्वे में संकेत किया गया कि मोबाइल टीवी पर खबर खेल संगीत
वीडियो और गेम शो देखे जा सकेंगे।
