अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं और किसी कंपनी में आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन एक डर हमेशा यह लगा रहता है कि कोई आपकी योजना के बारे में जान न ले।
ऐसे में मुश्किल तो होना लाजिमी है, भई नई नौकरी का जुगाड़ तो हुआ नहीं, पुरानी पर भी तलवार लटक गई।अगर आपकी भी यही चिंता है तो अब चिंता छोड़ो और मोबाइल से नाता जोड़ो। जी हां, अब बिना कंप्यूटर के भी आप नई नौकरी ढूंढ सकते हैं। आपका मोबाइल फोन ही अब इसको आसान बनाने जा रहा है। कहने का मतलब सीधा-सा है कि आप अपने मोबाइल से ही नई नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी के मौके मुहैया कराने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक जॉबस्ट्रीट 18 का सहयोगी पॉर्टल जॉबस्ट्रीट इंडिया इस योजना को अमलीजामा पहनाने जा रहा है। दरअसल, इसने अपनी जॉब साइट पर ‘स्मार्ट एप्लाई’ नाम का फीचर शुरू किया है, इसके जरिये ही सेवा उपलब्ध होगी। इसका तरीका भी है एकदम आसान।
जो भी व्यक्ति इसके जरिये आवेदन करना चाहेगा, उसको अंग्रेजी में एप्लाई टाइप करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर और आखिर में नियोक्ता की ई- मेल आईडी टाइप करके उसको 52622 पर भेजना होगा।
जो भी व्यक्ति आवेदन करेगा उसका मोबाइल नंबर, एसएमएस के माध्यम से उसको जॉबस्ट्रीट का अपने प्रयोक्ता के बतौर पंजीकृत कर लेगी और जॉबस्ट्रीट के डेटाबेस से उसका रिज्यूम उस कंपनी को ई-मेल के जरिये भेज देगी। इसके जरिये आप सुबह अखबार पढ़ते हुए और चाय की चुस्कियां लेते हुए भी अपना सीवी को कहीं भी भेज सकते हैं। वास्तव में इसके जरिये आप अपने सीवी को किसी भी समय, कहीं भी भेज सकते हैं।
जॉबस्ट्रीट 18 के भारत में विपणन निदेशक बालू पांडियान कहते हैं, ‘हम हमेशा इसी कोशिशों में लगे रहते हैं कि कैसे अपने उपभोक्ताओं को नई और बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करायें। हमने अपने डेटाबेस पर रजिस्टर्ड 25 लाख यूजर्स के बीच ई मेल के जरिये एक सर्वेक्षण कराया है। इस सर्वेक्षण में कई बातें सामने आई।
एक तो यह कि अधिकतर लोग सुबह साढ़े दस से 3 बजे के बीच नौकरी तलाशते हैं। इसी दौरान ऑफिस में काम भी अपने चरम पर होता है। दूसरी ओर ऑफिस से आवेदन करने में गोपनीयता का मामला भी होता है। मोबाइल फोन लगभग हर कामकाजी व्यक्ति के पास होता है, इसलिए हमने कंप्यूटर का विकल्प बनाने के लिए मोबाइल फोन को चुना। ‘
कंपनी ने समय की बचत करने के लिए इसमें ‘स्मार्ट रजिस्टर’ नाम का आधुनिक फीचर इसमें जोड़ा है। इसमें आवेदक को केवल अपना सीवी अपलोड करना होगा। बाकी बची सूचनाएं रजिस्ट्रेशन के दौरान वर्ड डॉक्युमेंट द्वारा अपने आप ही भर जाएंगी। रिज्युम एक्सट्रेक्शन सॉफ्टवेयर सूचना मैनुअल में लगने वाले समय की बचत करेगा। आजकल लोगों के पास समय की बेहद कमी है। इस लिहाज से यह फीचर बहुत मददगार साबित होगा।
खुद पांडियान का मानना है कि इसके जरिये उनकी कंपनी बेहतरीन ऑनलाइन जॉब सेवा मुहैया करायेगी। तो अब भी आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं, तैयार रहें एकदम नई सेवा का लाभ उठाने के लिए, वह भी बिना किसी को कुछ बताए हुए। मतलब साफ है, पुरानी पर तो संकट के बादल नहीं ही होंगे और नई नौकरी हाथ लगने के चांस भी हो जाएंगे।
मुट्ठी में होगी नौकरी…
अब मोबाइल से भेज सकेंगे नौकरी के लिए आवेदन
ऑफिस-ऑफिस भटकने का झंझट होगा खत्म
जॉबस्ट्रीट 18 का सहयोगी पॉर्टल जॉबस्ट्रीट इंडिया उपलब्ध कराएगा यह सुविधा
25 लाख यूजर्स के बीच ई-मेल सर्वे के बाद शुरू की जा रही है योजना