देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड की ओर से गुरुवार को 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का नतीजा जारी किया गया।
वित्त वर्ष 2008-09 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 44.86 फीसदी का इजाफा हुआ। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2,046.79 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1412.92 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 39.72 फीसदी बढ़कर 7952.32 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि 2007-08 की पहली तिमाही में कंपनी को 5,691.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ और 30 जून, 2008 तक यह बढ़कर 7.17 करोड़ तक पहुंच गया।
चालू वित्त की पहली तिमाही
मुनाफा – 2,046.79 करोड़ रुपये
आय – 7952.32 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2007-08 की पहली तिमाही
मुनाफा – 1412.92 करोड़ रुपये
आय – 5,691.45 करोड़ रुपये