माइक्रोकंट्रोलर सॉल्युशन सेगमेंट में वैश्विक दिग्गज माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी इंक.(Microchip Technology Inc.) ने सोमवार को हैदराबाद में नया शोध एवं विकास (R&D) केंद्र खोला। कंपनी ने भारत में अपना परिचालन बढ़ाने के लिए अगले कुछ वर्षों में 30 करोड़ डॉलर के निवेश की भी घोषणा की है।
कंपनी ने कहा है कि इस निवेश में नई इंजीनियरिंग लैब, प्रतिभाओं को जोड़ने के साथ साथ शैक्षिक संस्थानों के लिए सहायता शामिल होगी। इससे कंपनी की मौजूदा क्षेत्रीय टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम से संबंधित शैक्षिक इकाइयों में भी सुधार आएगा, जिनमें बेंगलूरु और चेन्नई में R&D सेंटर, और बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और नई दिल्ली में बिक्री कार्यालय शामिल हैं।
हैदराबाद का नया विकास केंद्र कोकापेट बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में मौजूद है जो 168,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 1,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे।
Also read: मर्जर के बाद भी HDFC Bank पर सतर्क बने हुए हैं विश्लेषक
माइक्रोचिप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) गणेश मूर्ति ने कहा, ‘माइक्रोचिप भारत में परिचालन बढ़ाने की प्रतिबद्धता जता रही है।’