MCX Share Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने एक बड़ी डील की है। इस बारे में एमसीएक्स ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि वो जकार्ता फ्यूचर्स एक्सचेंज (Jakarta Futures Exchange) के साथ एक करार किया है।
ये डील जानकारी शेयर करने और रीजनल डेवलपमेंट के उद्देश्य के लिए की गई है। एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत का पहला कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है जो कमोडिटी डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन की ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। एमसीएक्स भी सेबी के दायरे में ही काम करता है।
क्या हुआ शेयर पर असर
शेयर की बात करें तो MCX के शेयर में सोमवार को 0.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली। तेजी के बाद शेयर 3,685 रुपये पर बंद हुआ। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 3,990 रुपये है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में 166.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
वित्तीय सेहत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q3FY24) के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹5.3 करोड़ का नेट लॉस दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को ₹39 करोड़ का मुनफा हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो पिछली सितंबर तिमाही में 72 फीसदी कम होकर ₹19.07 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी की आय 33 प्रतिशत बढ़कर ₹191.5 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹143.6 करोड़ थी।
जेएफएक्स के अध्यक्ष निदेशक, स्टेफ़नस पॉलस ल्यूमिनटांग ने कहा कि यह दोनों एक्सचेंजों के बीच सहयोग और सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो अंततः डेरिवेटिव बाजार में दोनों देशों के व्यापारियों के लिए नए अवसर खोलता है।